SRMU बाराबंकी में लाठीचार्ज पर गरमाई सियासत, अखिलेश यादव और अजय राय ने सरकार को घेरा

सपा सांसद आनंद भदौरिया ने भी छात्रों का समर्थन किया. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा कि छात्र किसी भी संगठन से क्यों न जुड़े हों पर ऐसी पुलिस कार्यवाही कतई अनुचित है,

4पीएम न्यूज नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिलें में श्रीरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुई लाठीचार्ज के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने एक पोस्ट में भारतीय जनता पार्टी सरकार पर भी जुबानी हमला बोला. कन्नौज सांसद ने लिखा कि बाराबंकी में छात्रों पर लाठीचार्ज, सरकार की नाकामी और हताशा की निशानी है.

वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की यूपी इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने भी इस मामले पर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि बाराबंकी में विद्यार्थी परिषद (भाजपा समर्थित-ABVP) के छात्रों पर लाठियां बरसाना बेहद निंदनीय है. आवाज उठाना छात्रों का हक़ है, उन पर बल प्रयोग करना लोकतंत्र का गला घोंटना है. कांग्रेस छात्रों की हक की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है. योगी सरकार जवाब दे!

सपा सांसद आनंद भदौरिया ने भी छात्रों का समर्थन किया. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा कि छात्र किसी भी संगठन से क्यों न जुड़े हों पर ऐसी पुलिस कार्यवाही कतई अनुचित है, इस क्रूर कृत्य की कड़ी भर्त्सना करते हैं. हम सब छात्र राजनीति से निकले हुए लोग हैं बीजेपी सरकार का रवैया सदैव से ही छात्र विरोधी रहा है.

आरोप है कि बाराबंकी में पुलिस ने ABVP कार्यकर्ताओं व LLB छात्रों को पीटा. इस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हुए. दूसरी ओर पुलिस का बयान है क कि छात्रों ने यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ की, इसलिए उन्हें हटाने हेतु हल्का बल प्रयोग किया.

Related Articles

Back to top button