केजरीवाल ने दिए निर्देश, सौरभ भारद्वाज राहत सामग्री लेकर पंजाब रवाना
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली से हर रोज बाढ़ राहत सामग्री के ट्रक लेकर आप के नेता, विधायक, सांसद और आम लोग भी पंजाब जाएंगे और वहां अपनी सेवा देंगे.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: दिल्ली से राहत सामग्री लेकर पंजाब के लिए रवाना होने से पहले आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राज्य में भीषण बाढ़ से हालत बहुत खराब है. इससे बहुत सारे लोगों की खेती, जानवर, संपत्ति आदि का बड़ा नुकसान हो रहा है. आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार, मंत्री-विधायक और स्थानीय कार्यकर्ता राहत कार्यों में जुटे हुए हैं.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज भीषण बाढ़ से जूझ रहे पंजाब के लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. सौरभ भारद्वाज बाढ़ राहत सामग्री लेकर बुधवार सुबह पंजाब के लिए रवाना हुए. दिल्ली से आप की तरफ से बाढ़ राहत सामग्री की यह पहली खेप पंजाब भेजी गई है. अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली से हर रोज बाढ़ राहत सामग्री के ट्रक लेकर आप के नेता, विधायक, सांसद और आम लोग भी पंजाब जाएंगे और वहां अपनी सेवा देंगे.
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि बहुत सारे आरडब्ल्यूए और व्यापारी भी अपने-अपने स्तर से पंजाब की इस त्रासदी में अपना सहयोग कर रहे हैं. देश भर से लोग पंजाब के लिए अपना सहयोग कर रहे हैं. आज पूरा देश पंजाब के साथ खड़ा है. आप के वरिष्ठ नेता और पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि पंजाब में बाढ़ पीड़ित भाइयों बहनों की मदद के लिए आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दिल खोलकर आगे आ रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने संदेश दिया था कि बाढ़ राहत के लिए जो जैसी सेवा कर सकता है, उसे वैसी सेवा करनी चाहिए. क्योंकि जब भी देश पर कोई विपत्ति आई, जब-जब कहीं बाढ़ आई, भूकंप आया, न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में कहीं दो देशों में युद्ध भी हुआ और उसमें लोगों को नुकसान हुआ, तो सबसे पहले लंगर शुरू करने वाले हमारे पंजाबी और सिख भाई होते हैं. गुरुद्वारे की सेवा सबसे पहले ऐसी जगह पहुंचती है, जहां मीडिया भी नहीं पहुंच पाता.
पंजाब बाढ़ राहत के लिए दिल्ली से रवानगी, जैसा कि @ArvindKejriwal जी ने सभी को बताया था, आज मैं इन ट्रकों के साथ पंजाब जा रहा हूँ । https://t.co/BMxUyJ6giT
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) September 3, 2025
आपको बता दें,कि सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आप के पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक की विधानसभा राजेंद्र नगर और दिल्ली की ओर से हम लोग राहत सामग्री की पहली खेप पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए रवाना कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल के निर्देशानुसार मैं खुद भी इस ट्रक के साथ पंजाब जा रहा हूं. अब हर दिन आम आदमी पार्टी के लोग इस तरह ट्रक लेकर अपनी सेवा करने के लिए तन, मन, धन से पंजाब पहुंचेंगे. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पंजाब में भयंकर बाढ़ आई हुई है. पंजाब सरकार, मंत्री, और सभी लोग राहत कार्य में जुटे हुए हैं.



