राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोविड संक्रमित
Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot Kovid infected

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
राजस्थान। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, 70 वर्षीय वरिष्ठ कांग्रेस नेता दूसरी बार कोरोना की चपेट में आए हैं। वहीं, बुधवार को ही उनके पुत्र वैभव गहलोत भी कोविड पॉजिटिव निकले हैं।
आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है। मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं एवं कोई अन्य परेशानी नहीं है। आज मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 6, 2022
गुरुवार को सीएम गहलोत ने ट्विटर के जरिए बताया, आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है। मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं और कोई अन्य परेशानी नहीं है। मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें और अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं।



