मुख्यमंत्री योगी का दांव, किसानों को देंगे बिजली बिल में 50% की छूट
Chief Minister Yogi's bet will give 50% discount in electricity bill to farmers
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को लुभाने के लिए चुनावी दांव चल दिया। उन्होंने किसानों के लिए बिजली बिल में 50 फीसदी की छूट देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नलकूप के लिए बिजली दरों में 50 प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया गया है। इससे राज्य के लाखों को किसानों को फायदा होगा।
किसानों की सुविधा और समृद्धि के लिए संकल्पित #UPCM श्री @myogiadityanath जी ने निजी नलकूप हेतु विद्युत दरों में वर्तमान दरों के सापेक्ष 50 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है। @spgoyal @sanjaychapps1 @74_alok pic.twitter.com/Ozr1QTsY7M
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 6, 2022
आपको बता दें कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के किसानों को इसका लाभ मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्र में मीटर्ड कनेक्शन पर दो रुपये प्रति यूनिट की गई जगह 1 रुपये प्रति यूनिट ही चुकाने होंगे। इस कनेक्शन पर अब तक 70 रुपये प्रति हॉर्सपावर का फिक्स चार्ज लिया जाता है, अब ये दर घटाकर 35 रुपये प्रति हॉर्स पावर कर दी गई है।
हालांकि इससे पहले सीएम योगी ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर स्वरोजगार संगम कार्यक्रम के तहत 5,06,995 लाभार्थियों को 4,314 करोड़ का ऋण भी बांटा। सीएम योगी ने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, तीन महीने पहले जो वादा किया था, आज उसको पूरा करके दिखाया है।