लाल किले से करोड़ों का सोने-हीरे जड़ा जैन कलश चोरी, जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि चोरी हुआ कलश बहुत कीमती था, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये थी. पूरा कलश सोने और हीरे से जड़ा था, जो 760 ग्राम सोने का बना हुआ था.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर से एक बेशकीमती सोने और हीरे से जड़ा जैन धार्मिक कलश चोरी हो गया है।

यह घटना 2 सितंबर को हुई, जब परिसर में जैन धर्म का धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी शामिल हुए। इसी बीच उनके स्वागत के दौरान कलश मंच से गायब हो गया. पुलिस ने बताया कि कारोबारी सुधीर जैन रोजाना पूजा के लिए कलश लेकर आते थे. उस दिन भी वह कलश लेकर आए थे.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध की गतिविधियां कैद हुई हैं. पुलिस ने संदिग्ध की पहचान भी कर ली है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई है. लाल किले परिसर में जैन समुदाय का यह अनुष्ठान 15 अगस्त से पार्क में चल रहा है और 9 सितंबर तक जारी रहेगा. इसी बीच चोरी की घटना हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

बताया जा रहा है कि चोरी हुआ कलश बहुत कीमती था, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये थी. पूरा कलश सोने और हीरे से जड़ा था, जो 760 ग्राम सोने का बना हुआ था. कलश पर 150 ग्राम हीरे, माणिक्य और पन्ना जड़े हुए थे. इतने बेश्कीमती कलश की चोरी से हड़कंप मच गया है. इससे पहले भी लाल किले में सुरक्षा में चूक हुई है. 2 अगस्त को ही एक मामला सामने आया था, जब लाल किले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बम डिटेक्ट नहीं कर पाए थे.

पहले भी हुई है सुरक्षा में चूक
दिल्ली पुलिस के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को लेकर जब स्पेशल सेल की एक टीम 2 अगस्त को सादे कपड़ों में मॉक ड्रिल के लिए पहुंची तो वह अपने साथ एक नकली बम लेकर आई और लाल किले में दाखिल हुई, लेकिन लाल किले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बम डिटेक्ट ही नहीं कर सके. तब लापरवाही बरतने के लिए पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया गया था. अब चोरी की घटना सामने आई है.

Related Articles

Back to top button