भाजपा सरकार ने जनता का डेढ़ साल में विश्वास खोया : डोटासरा

- कांग्रेस नेता ने केंद्र पर लगाया वोट चोरी का आरोप
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बूंदी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अपने बूंदी प्रवास के दौरान आयोजित पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार वोट चोरी कर सत्ता में आई है, जबकि राज्य सरकार विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की निगरानी करने के लिए सीसीटीवी कैमरों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की राजस्थान सरकार को डेढ़ साल से अधिक समय हो गया है लेकिन इस अवधि में जनता का विश्वास पूरी तरह खो चुकी है। कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे किसान, युवा, मजदूर या आमजन को राहत मिली हो।
उलटे, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया गया। डोटासरा ने किसानों की दुर्दशा, फसलों के मुआवजे की कमी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ न मिलने और स्मार्ट मीटर से जनता की परेशानी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं में आपसी कलह है, कैबिनेट के सदस्य आपस में संवाद नहीं करते और पूरा तंत्र बजरी के कारोबार में उलझा हुआ है।



