मोदी जी आप विदेशी जहाज में घूमना छोड़िए : केजरीवाल

- स्वदेशी की अपील पर आप संयोजक का पीएम पर तंज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आज (22 सितंबर) से भारत में कई चीजें सस्ती हो गई हैं। वस्तु एंव सेवा कर यानी जीएसटी में बदलाव होने से इन वस्तुओं के दामों पर असर पड़ा है। दरअसल, अब भारत में जीएसटी के सिर्फ दो ही स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत ही बचे हैं, जबकि 12 प्रतिशत और 18 प्रतिशत वाले स्लैब को हटा लिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों स्वदेशी सामान खरीदने का आह्वान किया है। लेकिन इसको लेकर पूर्व सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने अपने एक्स (एक्स) अकाउंट पर लिखा कि प्रधानमंत्री जी, आप चाहते हैं कि जनता स्वदेशी इस्तेमाल करे।
केजरीवाल ने कहा आप खुद स्वदेशी इस्तेमाल करना शुरू कीजिए? जिस विदेशी जहाज से रोज घूमते हैं, उसे छोड़ दीजिए? सारा दिन जितने विदेशी समान इस्तेमाल करते हैं, उन्हें छोड़ दीजिए। केजरीवाल के पोस्ट से भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भडक़ गए। आप भारत में काम कर रही चार अमेरिकी कंपनियों को बंद कर दीजिए? ट्रम्प रोज भारत और भारतीयों का अपमान कर रहा है। आप भी तो कुछ कीजिए? लोग अपने प्रधानमंत्री से एक्शन की उम्मीद रखते हैं, प्रवचन की नहीं।
ट्रम्प से जूते पड़ने पर भाजपाई चिल्ला रहे स्वदेशी -स्वदेशी : संजय सिंह
- एसआईआर एक बहुत बड़ा मुद्दा
- बीजेपी की राजनीति से ऊब रहे हैं लोग
आप के राज्यसभा सांसद ने भाजपा के स्वदेशी अपनाओ नारे पर जमकर हमला बोला है। सुल्तानपुर में उन्होंने मीडिया से कहा, प्रधानमंत्री का रहन-सहन, उनका कपड़ा, पेन, मोबाइल उनका तौर तरीका, उनका जीवन सारा तो विदेशी सामानों पर निर्भर है। आप अमेरिका के ऊपर निर्भर हैं, आप चीन को ऊपर निर्भर हैं, आप जापान के ऊपर निर्भर हैं। चूंकि आपको रोज ट्रम्प से जूते पड़ रहे हैं तो अब स्वदेशी-स्वदेशी चिल्ला रहे हैं। उन्होंने आगे कहा हम लोगों को बेवकूफ समझते हो आप। क्या है स्वदेशी? स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए आपने क्या किया है। संजय ने कहा गलवान घाटी की घटना के बाद जब चीन ने हमारे बीस जवानों को चीन ने शहीद किया तब उसके बाद भारत का चीन से व्यापार 39 लाख करोड़ रुपए का है तो इनके मुंह से स्वदेशी शब्द ही नहीं निकलना चाहिए, अगर कोई भाजपाई स्वदेशी शब्द बोले तो उसके मुंह में तो छाला पड़ जाना चाहिए। उन्होंने कहा एसआईआर एक बहुत बड़ा मुद्दा है। अगर वो बात तथ्य के साथ रखी जा रही है। हमने भी दिल्ली के अंदर तमाम प्रमाण दिए थे। चुनाव शुरू होने से पहले नई दिल्ली का 42 हजार वोट काट दिया गया था। 14 विधानसभाओ में हजारों हजार वोट काटने के लिए बीजेपी के नेताओं ने एपलिकेशन दी थी। केंद्रीय मंत्री के घरो में जहां तीन वोट थे तैंतीस हो गए, जहां पांच वोट थे पचचीस हो गए। इस तरह से फ्रॉड किया गया था। लेकिन चुनाव आयोग इन सभी घपले घोटाले में क्योंकि शामिल है इसलिए वो कार्रवाई नहीं करते। वही सीएम योगी पर आई फिल्म को लेकर संजय ने कहा इधर कई मूवी आई बार-बार फ्लॉप हो रही है। बंगाल फाइल आई फ्लॉप हो गई, उदयपुर फाइल आई फ्लॉप हो गई। धीरे-धीरे लोग इस तरह की राजनीति से ऊब रहे हैं।
मोदी के नाम पर एक पिक्चर बनी फ्लॉप हो गई। अटल जी तो बीजेपी में बेहतर माने जाते थे उनके नाम पर भी एक पिक्चर बनी फ्लॉप हो गई।



