अपनी गरिमा गिरा चुकी है बीजेपी: जीतू पटवारी

  • सीएम यादव के चप्पल वाले बयान पर भड़के पीसीसी अध्यक्ष

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
ग्वालियर। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर बड़ा हमला बोला। कहा कि अशोकनगर में मुख्यमंत्री द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द चप्पल, चोरी और जूता, नशा जैसे हैं, जो पद की गरिमा के खिलाफ हैं। मुख्यमंत्री को जनता से किए वादों पर बात करनी चाहिए न कि इस तरह की भाषा का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के अंदर ही मुख्यमंत्री को हटाने का अभियान चल रहा है। बहनों को तीन हजार रुपये देने का वचन दिया गया था, लेकिन सरकार सिर्फ 1200 रुपये दे रही है। यह बहनों का अपमान है और 1800 रुपये की चोरी है। पटवारी ने चेतावनी दी कि जब तक वादे पूरे नहीं होंगे तब तक कांग्रेस आवाज उठाती रहेगी। उन्होंने दावा किया कि 2028 के चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
बता दें मुरैना जिले में कैलारस शक्कर कारखाने को बंद करने के सरकार के फैसले के विरोध में जीवाजी गंज में संयुक्त किसान मोर्चा और कांग्रेस की ओर से किसान मजदूर महापंचायत आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम में जीतू पटवारी भी पहुंचकर किसानों, मजदूरों से संवाद करेंगे। वे इस मौके पर सरकार के फैसले को लेकर पार्टी की स्थिति स्पष्ट करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा और कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि महापंचायत में कारखाना बंद करने के सरकार के फैसले के खिलाफ संयुक्त रणनीति बनाई जाएगी। महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत दोपहर जीवाजी गंज पहुंचेंगे।

Related Articles

Back to top button