श्रीलंका एशिया कप के फाइनल की दौड़ से बाहर

  • सुपर-4 में लगातार दूसरी हार, पाकिस्तान ने पांच विकेट से हराया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अबु धाबी। पाकिस्तान ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर एशिया कप के फाइनल की दौड़ में खुद को बरकरार रखा है। वहीं, चरिथ असलंका के नेतृत्व वाली टीम के लिए फाइनल में पहुंचना अब लगभग मुश्किल हो गया है। मंगलवार को अबु धाबी में खेले गए एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने कामिंदु मेंडिस की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट पर 133 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने हुसैन तलत और मोहम्मद नवाज की नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर 18 ओवर में पांच विकेट पर 138 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
भारत के खिलाफ पिछले मैच में शिकस्त झेलने वाले पाकिस्तान ने श्रीलंका के 134 रन के लक्ष्य को मोहम्मद नवाज नाबाद 38 रन और तलत नाबाद 32 रन के बीच छठे विकेट की 58 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत हासिल कर लिया। श्रीलंका की ओर से महीश तीक्षणा (24 रन पर दो विकेट) और वानिंदु हसरंगा (27 रन पर दो विकेट) की स्पिन जोड़ी ने उम्दा गेंदबाजी की लेकिन श्रीलंका को हार से नहीं बचा पाए। श्रीलंका ने इससे पहले शाहीन (28 रन पर तीन विकेट), तलत (18 रन पर दो विकेट) और हारिस राऊफ (37 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम आठ विकेट पर 133 रन ही बना सकी। कामिंदु मेंडिस 44 गेंद में 50 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने चमिका करुणारत्ने (नाबाद 17) के साथ सातवें विकेट के लिए 43 रन जोडक़र टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया जो पारी की सबसे बड़ी साझेदारी भी रही।

श्रेयस अय्यर ने लिया टेस्ट प्रारूप से ब्रेक

नई दिल्ली। श्रेयस अय्यर ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। इसकी जानकारी उन्होंने भारतीय टीम की चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर को पत्र लिखकर दी। बता दें कि अय्यर ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शुरू हुए दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में भारत ए की कप्तानी छोड़ दी थी। उनकी जगह ध्रूव जुरेल को टीम की अगुवाई का जिम्मा सौंपा गया। बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से कहा, अय्यर इंडिया ए टीम प्रबंधन को बताया कि वह निजी कारणों से मुंबई गए हैं, वहीं उन्होंने चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर को पत्र लिखकर बताया कि उनकी पीठ फिलहाल प्रथम श्रेणी और टेस्ट क्रिकेट में खेलने में सक्षम नहीं है। पीठ की समस्या से जूझ रहे अय्यर का अब वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने की शुरुआत में होने वाली दो टेस्ट मैचों की घेरलू सीरीज में भी खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने हाल ही में बताया था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए चयन समिति 23 या 24 सितंबर को ऑनलाइन बैठक करेगी और टीम का चुनाव होगा।

Related Articles

Back to top button