क्रू के सीक्वल को लेकर बड़ी खबर, करीना कपूर की हिट फिल्म का दूसरा पार्ट जल्द आ सकता है
2024 में रिलीज हुई बॉलीवुड की मल्टीस्टारर फिल्म क्रू ने सिनेमाघरों में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। फिल्म में करीना कपूर खान, कृति सेनन और तबू की तिकड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः 2024 में रिलीज हुई बॉलीवुड की मल्टीस्टारर फिल्म क्रू ने सिनेमाघरों में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। फिल्म में करीना कपूर खान, कृति सेनन और तबू की तिकड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह था और यह फिल्म फैंस की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरी।
रिपोर्ट्स की मानें रिया कपूर और एकता कपूर अब मिलकर क्रू फिल्म की सीक्वल की प्लानिंग कर रही हैं. करीबी सूत्रों के हवाले से कहा गया कि- ‘क्रू एक ऐसी फ्रेंचाइज है जिसके अंदर लीड करने का काफी पोटेंशियल है. फिल्म की टीम ने कई सारे आइडियाज पर गौर किया है और एक आइडिया फाइनल भी कर लिया है जो इसे एक सफल फ्रेंचाइज बनाने की ओर लेकर जा सकता है.’ क्रू 2 की अगर कास्टिंग की बात करें तो इस फिल्म में काम करने के लिए करीना कपूर ने पहले से ही हामी भर दी है. इसके अलावा फिल्म का पूरा स्क्रीनप्ले सुनने का वो वेट कर रही हैं. इसके बाद ही वे इस फिल्म को साइन करेंगी और अपना कमिट्मेंट्स देंगी. अभी प्रारंभिक तौर पर फिल्म पर काम चल रहा है.
क्या नहीं होंगी तबू-कृति सेनन
क्रू के पहले पार्ट में करीना कूपर खान, तबू और कृति सेनन की तिगड़ी नजर आई थी जिसका जादू भी चल गया था. लेकिन अब इस फिल्म के सीक्वल में तबू और कृति सेनन का होना मुश्किल नजर आ रहा है. हालांकि फिल्म में इस बार फिर से 3 ए लिस्टेड एक्ट्रेस को शामिल करने की बात है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म की फाइनल कास्ट क्या होती है. फिलहाल फिल्म को लेकर बाकी डिटेल्स को अभी गुप्त रखा गया है और इसपर काम जारी है.
कितना था क्रू का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
आपको बता दें,कि इस फिल्म का बजट 75 करोड़ रुपए के करीब था लेकिन फिल्म ने दुनियाभर में ठीक-ठाक कमाई कर ली थी. सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 157 करोड़ रुपए का था. फिल्म सुपरहिट रही थी. इसके अलावा करीना की फिल्म वीरे दी वेडिंग के सीक्वल की भी बात चल रही है.


