पाक से मैच पर नहीं रु क रहा बवाल

विपक्ष ने उठाए भाजपा पर सवाल, शिवसेना-यूबीटी गुट से राज्यसभा सांसद ने किए तीखे प्रहार

बोले नेता-भारत की समस्या क्रिकेट की पिच नहीं, बल्कि आतंकवाद की पिच है

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। भारत की एशिया कप में पाक पर शानदार जीत पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी, विदेश मंत्री से लेकर सीएम योगी व कई दिग्गज नेताओं तक ने टीम इंडिया को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बधाई दी है। वहीं दूसरी ओर शिवसेना (यूबीटी) गुट समेत विपक्ष ने गंभीर सवाल उठाए हैं।
प्रियंका चतुर्वेदी ने सवाल उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ भारत की समस्या क्रिकेट की पिच नहीं, बल्कि आतंकवाद की पिच है, जिसपर वे खेलते हैं, जिससे मेरे देश को नुकसान पहुंचता है और हर भारतीय को यह बात याद रखनी चाहिए।

असली देशभक्तों ने फाइनल मैच नहीं देखा : राउत

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल खेलने को लेकर भाजपा और भारतीय क्रिकेट टीम की आलोचना की। एक्स पर पोस्ट किए गए अपने वीडियो का हवाला देते हुए, राउत ने कहा कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी से हाथ मिलाया था। उन्होंने कहा मुझे भाजपा के नकली देशभक्तों और भक्तों के बारे में नहीं पता, लेकिन असली देशभक्तों ने कल मैच नहीं देखा। आपने पीसीबी प्रमुख नकवी से ट्रॉफी नहीं ली, लेकिन मैंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें भारतीय कप्तान उनसे हाथ मिलाते, चाय पीते और तस्वीरें खिंचवाते दिख रहे हैं। क्या आपको लगता है कि जनता मूर्ख है?

इसके अलावा, उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच को भारतीय सेना और पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि हमारा सवाल है कि आप पाकिस्तान के साथ क्यों खेल रहे हैं? आपको पहलगाम में शहीद हुए सैनिकों और शहीद हुए लोगों का अपमान नहीं करना चाहिए। आपने ट्रॉफी नहीं ली, उनके कप्तान से हाथ नहीं मिलाया, फिर मैच क्यों खेला? अगर खेला, तो ये ड्रामा बंद करो।

मैच के बाद की कार्रवाई, राष्ट्रवादी ड्रामा

सोमवार को राउत ने एक्स पर वीडियो शेयर किया और मैच के बाद की कार्रवाई को राष्ट्रवादी ड्रामा बताया। उन्होंने लिखा, सिर्फ़ 15 दिन पहले, सीरीज़ की शुरुआत में, वे पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नक़वी से हाथ मिला रहे थे और तस्वीरें खिंचवा रहे थे। और अब? कैमरों के लिए पूरी तरह से राष्ट्रवादी ड्रामा! अगर देशभक्ति सच में आपके खून में होती, तो आप पाकिस्तान के साथ मैदान पर कदम भी नहीं रखते। ऊपर से नीचे तक – शुद्ध नाटक। जनता के साथ खेला जा रहा है।

बीसीसीआई से मिले रेवेन्यू का प्रयोग आतंकी ठिकानों के लिए करेगा पाकिस्तान : प्रियंका

प्रियंका चतुर्वेदी ने सोमवार (29 सितंबर, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर भारत-पाक मैच को लेकर कहा कि बस याद दिला दूं कि टीम बीसीसीआई ने मैच जीत लिया है, लेकिन एशिया कप से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को रेवेन्यू मिला है, जिससे पाकिस्तान मुरीदके जैसे अपने आतंकी ठिकानों को फिर से खड़ा करने में कामयाब होगा। इस उत्साह के बीच बस एक गंभीर चेतावनी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत की जीत पर एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि एशिया कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई. नया भारत कमाल कर रहा है।

ऑपरेशन सिंदूर केबीच खेल क्यों हुआ : पाटिल

महाराष्ट्रकांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंधे पाटिल ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और उनके बेटे जय शाह पाकिस्तानी टीम को बाहर क्यों नहीं करते। उन्होंने कहा, यह अच्छी बात है, लेकिन हम पूछना चाहते हैं कि क्या ऑपरेशन सिंदूर खत्म हो गया है? अगर यह खेल रिश्तों को सामान्य बनाने के लिए खेला जा रहा होता, तो बात समझ में आती, लेकिन ऑपरेशन के बीच में यह कैसे हो सकता है? क्या यह पैसे के लिए हो रहा है? अमित शाह कहते हैं कि यह आईसीसी द्वारा आयोजित किया जाता है, तो उनके बेटे के अध्यक्ष रहते हुए आईसीसी पाकिस्तान को बाहर क्यों नहीं कर सकता?

जीत की बधाई देने में पाक से इजाजत का इंतजार कर रहे राहुल गांधी: मालवीय

नेता प्रतिपक्ष की खामोशी पर भाजपा का तंज

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भाजपा के सूचना एवं प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप में पाकिस्तान पर जीत की बधाई न देने के लिए निशाना साधा है। मालवीय ने कहा कि कांग्रेस ने टीम इंडिया की जीत पर बयान देने से परहेज किया है, जैसा कि उसने ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान को निशाना बनाए जाने के बाद किया था।
मालवीय ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ऐसा लगता है कि एशिया कप फ़ाइनल में पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत ने राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस को बेहोशी की हालत में पहुँचा दिया है। ठीक वैसे ही जैसे ऑपरेशन सिंदूर के बाद, जब वे भारतीय सेना को उसके ज़बरदस्त हमलों के लिए बधाई देने के लिए खुद को तैयार नहीं कर पाए थे। अमित मालवीय ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख मोहसिन नक़वी का जिक्र करते हुए लिखा, ऐसा लगता है कि अब वे भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता का जश्न मनाने में देश के साथ शामिल होने से पहले मोहसिन नक़वी और पाकिस्तान में अपने अन्य आकाओं से इजाज़त का इंतज़ार कर रहे हैं। कांग्रेस पर भारत के प्रतिद्वंद्वी और पड़ोसी पाकिस्तान का साथ देने का आरोप लगाते हुए, मालवीय ने एक्स पर लिखा, इसे एक तरफ़ रख दीजिए – कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर एक भी पोस्ट नहीं आया जिसमें हमारी राष्ट्रीय टीम को टूर्नामेंट में पाकिस्तान को तीन बार हराने और एशिया कप जीतने के लिए बधाई दी गई हो। एक बार फिर, पाकिस्तान, राहुल गांधी और कांग्रेस खुद को एक ही पक्ष में पाते हैं।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर हत्या का आरोप

प्रशांत किशोर बोले- शिल्पी गौतम हत्याकांड में अभियुक्त थे डिप्टी सीएम
सम्राट चौधरी को फौरन इस्तीफा देना चाहिए

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने फिर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर बड़ा आरोप लगाया है। पटना में सोमवार दोपहर प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी बिहार सबसे चर्चित शिल्पी हत्याकांड में संदिग्ध अभियुक्त थे। उस समय सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल में थे।
साधु यादव के साथ इन्हें भी अभियुक्त बनाया गया था। इस केस की जांच सीबीआई ने भी की। सीबीआई की टीम ने सम्राट चौधरी उर्फ राकेश कुमार से पूछताछ की थी। उनका सैंपल भी लिया था। लेकिन, उस वक्त लालू प्रसाद यादव सरकार में थे। उन्होंने साधु यादव को बचाने के लिए पूरा केस खत्म करवा दिया। लेकिन, बिहार की जनता इस केस के बारे में जानती है। पीके ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार सम्राट चौधरी को गिरफ्तार करवाए या फिर जिन पर हत्या का आरोप है उनको जेल से बाहर करवा दें। प्रशांत किशोर ने कहा कि सम्राट चौधरी पर छह लोगों की हत्या का आरोप है। मुंगेर में उनपर कांग्रेस नेता की हत्या का आरोप लगा था। उस वक्त कोर्ट ने उन्हें केवल नाबालिग होने के नाम पर राहत दी थी। लेकिन, बरी नहीं किया था। हत्या के आरोपी सम्राट चौधरी लेकिन, फिर से वह डिप्टी सीएम हैं। पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार को फौरन उनसे इस्तीफा देना चाहिए। सम्राट चौधरी से मेरा सवाल है कि वह कब बताएंगे कि आपका नाम शिल्पी गौतम केस में था? सीबीआई ने सम्राट चौधरी से उसमें पूछताछ की थी या नहीं? यह बात भी वह स्पष्ट करें। क्योंकि, अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो अगली बार में सीबीआई की पूरी रिपोर्ट जारी करूंगा।
कांग्रेस नेता सदानंद सिंह की हत्या का आरोप
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर प्रशांत किशोर ने बड़ा आरोप लगाया था कि सम्राट चौधरी का पहला नाम सम्राट कुमार मौर्य है। 1998 में कांग्रेस के बड़े नेता सदानंद सिंह की हत्या कर दी गई। इस हत्या का आरोप सम्राट चौधरी पर लगा कि इन्होंने बम मारकर सदानंद सिंह समेत छह लोगों की हत्या कर दी। इसके बाद केस हुआ। सम्राट चौधरी जेल गए। छह महीने बाद नाबालिग होने के नाम पर वह जेल से निकले। जनता को मैं बता रहा हूं कि आपका उपमुख्यमंत्री मर्डर का अभियुक्त है। वह जेल गए हैं। प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि पहली बार मंत्री बनने के बाद सम्राट पर उम्र घोटाला का आरोप लगा। केस भी हुआ। इसके बाद उन्हें मंत्री पद छोडऩा पड़ा।

बीजेपी ने 19 नेताओं की बनाई खास टीम

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरी तरह से कमर कस रही है। बीजेपी ने मेनिफेस्टो कमेटी के गठन के बाद अब प्रदेश चुनाव समिति भी स्थापित कर दी है। इस समिति में कुल 15 नेताओं को जगह दी गई है जबकि पदेन सदस्य के रूप में एक, विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में 3 लोगों को शामिल किया गया है।
इस प्रकार कुल 19 नेताओं की टीम तय की गई है, जो प्रदेश चुनाव समिति के रूप में विधानसभा चुनावों के लिए काम करेगी। प्रदेश चुनाव समिति में डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, राधा मोहन सिंह, गिरिराज सिंह, नन्दकिशोर यादव, नित्यानन्द राय, मंगल पाण्डेय, डॉ संजय जायसवाल, भीखूभाई दलसानिया, रविशंकर प्रसाद, रेणु देवी, प्रेम कुमार, जनक चमार, प्रेम रंजन पटेल का नाम शामिल है। वहीं, पदेन सदस्य के तहत धर्मशिला गुप्ता को जगह मिली है, साथ ही, विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में विनोद तावड़े, दीपक प्रकाश और नागेन्द्र जी का नाम शमिल हैं।इतना ही नहीं, चुनाव प्रचार की तैयारियों के लिए बीजेपी ने एक 45 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति भी बनाई है। इस समिति में केंद्रीय और राज्य स्तरीय मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद और संगठन के सीनियर नेता भी शामिल हैं. इस समिति का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल करेंगे. बीजेपी ने बताया है कि समिति का गठन करते समय सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन का खास ध्यान रखा गया है। इस समिति का मुख्य कर्तव्य प्रचार अभियान की रणनीति बनाना और उसे बूथ स्तर तक प्रभावी रूप से लागू कराना है. साथ ही केंद्रीय नेतृत्व से आने वाले बड़े नेताओं के बिहार दौरे और प्रचार का समन्वय भी यही समिति करेगी. पार्टी ने यह स्पष्ट किया है कि चुनाव में उसका मुख्य फोकस विकास और सुशासन रहेगा और लक्ष्य एनडीए के साथ मिलकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना है।

यूपी केयुवाओं को भ्रमित कर रही योगी सरकार: किशोरी लाल

अमेठी कांग्रेस सांसद का बीजेपी पर हमला
१११ 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अमेठी। कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अमेठी के विभिन्न सिद्धपीठ मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा पर जमकर बरसे।
उन्होंने कहा, सरकार युवाओं को गुमराह कर रही है। पेपर लीक, बेरोजगारी और अन्य गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए युवाओं को बहकाया जा रहा है। इन समस्याओं का समाधान करने के बजाय सरकार भ्रम फैलाने का काम कर रही है। सांसद ने सैनिक स्कूल के बच्चों के लिए सांसद निधि से 32 लाख रुपये की लागत की नई बस उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि इस बस से विद्यालय के बच्चों को काफी सुविधा मिलेगी। उनकी पढ़ाई में भी सहूलियत होगी। महिला सशक्तिकरण पर सांसद ने कहा कि आज महिलाएं पहले से कहीं अधिक सशक्त हो रही हैं और समाज में अपनी मजबूत भूमिका निभा रही है।

Related Articles

Back to top button