महिला विश्वकप: भारत ने पाक को दी पटखनी

  • पाकिस्तान को दी 88 रनों से हराया, क्रांति और दीप्ति ने तीन-तीन विकेट झटके

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलंबो। भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराकर महिला विश्व कप में अपना अभियान जारी रखा है। इससे पहले हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली टीम ने श्रीलंका को हराया था। रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 247 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। भारत के लिए इस मैच में क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि स्नेह राणा को दो सफलताएं मिलीं।
इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला वनडे में 11-0 के रिकॉर्ड में सुधार कर लिया है और अब भारतीय टीम के नाम पाकिस्तान के खिलाफ 12 मैचों में जीत दर्ज हो गई है। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर मुनीबा अली (2) का रनआउट होना मैच का पहला बड़ा मोड़ साबित हुआ। इसके बाद क्रांति गौड़ (3/20) ने लगातार दो झटके देकर पाकिस्तान को संकट में डाल दिया। इसी बीच सिदरा अमीन (81) ने एक छोर संभाले रखा और नतालिया परवेज (33) के साथ मिलकर 69 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही यह साझेदारी टूटी, भारतीय स्पिनरों ने मैच पर पूरी पकड़ बना ली। आखिरकार पूरी टीम 43वें ओवर में 159 रन पर ढेर हो गई। वहीं ओपनर प्रतिका रावल (31) ने तेज शुरुआत दी, उन्होंने डायना बेग के एक ओवर में लगातार तीन चौके जड़े। हालांकि स्मृति मंधाना (23) एक बार फिर पावरप्ले में आउट हो गईं। इसके बाद हरलीन देओल (46) ने पारी को संभाला। इसके बाद दीप्ति शर्मा (25) और स्नेह राणा (20) ने 42 रन की अहम साझेदारी की, जिसने स्कोर को स्थिरता दी।

अमित शाह ने कहा- सही प्रहार

भारतीय महिला टीम की इस जीत पर गृह मंत्री अमित शाह ने पूरे देश को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, एकदम सही स्ट्राइक। आईसीसी महिला विश्व कप के आज के मैच में हमारी महिला क्रिकेट टीम ने भारत की क्रिकेट शक्ति का शानदार प्रदर्शन किया। देश को हमारी टीम पर गर्व है। आपके आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं।

Related Articles

Back to top button