केरल केंद्रीय वन्यजीव कानून में संशोधन करने वाला पहला राज्य : विजयन

- बोले- मानव-पशु संघर्ष की बढ़ती घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से विधेयक किया पारित
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोच्चि। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है कि केरल केंद्रीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 में संशोधन करने संबंधी विधेयक पारित करने वाला पहला राज्य बन गया है। केरल ने राज्य में मानव-पशु संघर्ष की बढ़ती घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से एक विधेयक पारित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल वन्यजीव संरक्षण संशोधन विधेयक का पारित होना बढ़ते मानव-पशु संघर्षों को दूर करने और वन के पास रहने वाले समुदायों के लिए न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा, ये सुधार मानव जीवन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा और लोगों एवं प्रकृति के बीच सामंजस्य को बढ़ावा देने की केरल की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं।



