हुक्मरानों का पूर्वाग्रह, बड़े अधिकारी को भी नहीं बख्शा: सोनिया गांधी
आईपीएस पूरन की आत्महत्या पर बवाल जारी कांग्रेस, सपा व बसपा ने भाजपा को घेरा

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख बोलीं- सामाजिक न्याय की कसौटी से वंचित रखा जा रहा है
बसपा सुप्रीमो ने कहा- आईपीएस सुसाइड केस की गंभीरता से जांच हो
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आईपीएस सुसाइड केस पर माहौल गरमाया हुआ है। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने भी सरकार पर सवाल उठाए हैं। वहीं बसपा ने भाजपा को घेरा है। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले आईपीएस अधिकारी वाई. पूरण कुमार की पत्नी को शोक संदेश भेजकर दुख जताया और कहा कि आज भी हुक्मरानों का पूर्वाग्रह से ग्रस्त पक्षपातपूर्ण रवैया बड़े से बड़े अधिकारी को भी सामाजिक न्याय की कसौटी से वंचित रखता है।
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी पूरण कुमार ने बीते मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर खुद को गोली मार ली थी और उन्होंने एक ‘सुसाइड नोट’ छोड़ा था। गांधी ने कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार को 10 अक्टूबर को भेजे पत्र में लिखा, आपके पति व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री वाई. पूरण कुमार के देहांत की खबर स्तब्ध करने वाली भी है और मन को व्यथित करने वाली भी। अपार मुश्किल की इस घड़ी में मेरी ओर से आपके अलावा पूरे परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं। उन्होंने कहा कि कुमार का देहावसान यह याद दिलाता रहेगा कि आज भी हुक्मरानों का पूर्वाग्रह से ग्रस्त पक्षपातपूर्ण रवैया बड़े से बड़े अधिकारी को भी सामाजिक न्याय की कसौटी से वंचित रखता है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कहा, न्याय की इस डगर पर मैं और करोड़ों देशवासी आपके साथ खड़े हैं। उन्होंने यह भी कहा, मैं कामना करती हूं कि इस कठिन परिस्थिति में ईश्वर आपको धैर्य, साहस और संबल प्रदान करें।
आईपीएस को जाति के आधार पर अपमानित किया गया : अखिलेश
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी के लोग पीडए से घबराए हुए लोग हैं। यह जातीय समीकरण को अपने इलेक्शन की होशियारी बोलते हैं और जब उसी से हारने लगते हैं तो यह हाईकोर्ट भागते हैं। वहीं हरियाणा में आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या मामले पर उन्होंने कहा कि ये गंभीर विषय है। जाति के आधार पर उसे अपमानित किया जा रहा है। एक चीफ जस्टिस पर जूता फेंकना, इससे खराब बात देश के लिए क्या हो सकती है।
लीपापोती कर रही है हरियाणा सरकार : मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को जारी अपने बयान में कहा कि हरियाणा में आईजी रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वाई. पूरन कुमार द्वारा जातिवादी शोषण व प्रताडऩा के कारण की गई आत्महत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इससे दलित व बहुजन समाज के लोग उद्वेलित हैं। जबकि, उनकी पत्नी भी हरियाणा में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं। यह घटना एक सभ्य सरकार के लिए शर्मनाक है। यह साबित करती है कि लाख दावों के बावजूद जातिवाद का दंश कितना अधिक शासन-प्रशासन में हावी है। सरकारें इसको रोक पाने में विफल साबित हो रही हैं। वैसे यह सब सरकार की नीयत व नीति की बात ज्यादा है। उन्होंने इस घटना की समयबद्ध स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच की मांग करने के साथ दोषियों को सख़्त सजा देने को कहा। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट व केंद्र सरकार से भी इस घटना का संज्ञान लेने का अनुरोध किया है। कहा कि ऐसी घटनाओं से उन लोगों को जरूर सीख लेनी चाहिए जो एससी, एसटी व ओबीसी आरक्षण को आर्थिक स्थिति से जोड़ कर क्रीमी लेयर की बात करते हैं, क्योंकि धन व पद पाने के बाद भी जातिवाद उनका पीछा नहीं छोड़ता है।
जेपीएनआईसी का रास्ता किया गया बंद
सपा ने भाजपा पर किया तीखा प्रहार
टीन व बैरियर लगाए गए
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। गोमतीनगर स्थित जयप्रकाश इंटरनेशनल सेंटर जेपीएनआईसी हर साल की तरह एक बार फिर चर्चा में है। शुक्रवार रात अचानक जेपीएनआईसी के गेट को टीन की चादर से बंद कर भारी संख्या में पुलिस ने बैरियर खड़ कर दिए।
शनिवार को जय प्रकाश नारायण की जयंती पर सपा मुखिया अखिलेश यादव के वहां पहुंचने की संभावना है। हर साल की तरह इस बार भी जयप्रकाश की जयंती से पहले जेपीएनआईसी के बाहर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई। रात करीब 10 बजे के आसपास गेट को टीन की चादर से सील कर दिया। इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बैरियर को जेपीएनआईसी के बाहर लगाकर रास्ते को ब्लाक कर दिया गया। पुलिस के सूत्र बताते है कि ऐसा शनिवार को जय नारायण की जयंती पर सपा मुखिया अखिलेश यादव के आने की संभावना के चलते किया गया। पिछले साल अखिलेश यादव अचानक जय प्रकाश नारायण की जयंती से एक दिन पहले रात को अचानक जेपीएनआईसी पहुंच गए थे। इस संबंध में एडीसीपी पूर्वी अमित कुमावत का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। बैरियरों को कानून-व्यवस्था के मद्देनजर रखा गया है।

सपा अध्यक्ष ने योगी सरकार पर साधा निशाना
सपा अध्यक्ष ने आज लोकनायक जयप्रकाश की जयंती को लेकर भी योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम लोग लोकनायक जयप्रकाश की जयंती पर उन्हें याद कर रहे हैं और यह भरोसा दिलाते हैं कि जो जयप्रकाश जी के नाम पर सोशलिस्ट म्यूजियम जेपीएनआईसी बना था, हम लोग संकल्प लेते हैं कि उसे बिकने नहीं देंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति का नारा दिया वह आज भी प्रासंगिक है. देश को उसी रास्ते की जरूरत है। हमारा देश तभी खुशहाल होगा जब समाजवादी मूल्यों से चलेगा. यह बात हम लोगों को समझ में आ गई है कि जितना हम लोग जमीन पर काम करेंगे उतनी लड़ाई हम लोगों की कामयाब होगी। उन्होंने कहा कि हमारा सिद्धांत नहीं बदला है, सिद्धांत कभी नहीं बदलता है।
रिलायंस पावर CFO अशोक पाल गिरफ्तार
68 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी में ईडी का शिकंजा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कारोबारी अनिल अंबानी के रिलायंस समूह के एक वरिष्ठ अधिकारी को धन शोधन निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, रिलायंस पावर के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अशोक पाल को शुक्रवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया।
ईडी करोड़ों रुपये के कई बैंक धोखाधड़ी मामलों में अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह से जुड़ी कंपनियों की जांच कर रहा है। अशोक कुमार पाल रिलायंस पावर लिमिटेड (आरपीएल) के मुख्य वित्तीय अधिकारी हैं। आरपीएल एक सूचीबद्ध कंपनी है जिसके 75त्न से अधिक शेयर जनता के पास हैं। ईडी ने कहा कि उन्होंने एक सार्वजनिक सूचीबद्ध कंपनी से धन के हेर-फेर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बोर्ड के प्रस्ताव ने उन्हें (और अन्य लोगों को) एसईसीआई के बीईएसएस निविदा के सभी दस्तावेजों को अंतिम रूप देने, अनुमोदित करने, हस्ताक्षर करने और निष्पादित करने, और बोली के लिए आरपीएल की वित्तीय क्षमता का उपयोग करने का अधिकार दिया। उन्होंने इस सार्वजनिक उपक्रम को धोखा देने के इरादे से एसईसीआई को 68 करोड़ रुपये से अधिक की फर्जी बैंक गारंटी जमा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने एसईसीआई निविदा में इस्तेमाल की गई जाली बैंक गारंटी योजना की योजना, पर्यवेक्षण, वित्त पोषण और उसे छिपाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने फर्जी बैंक गारंटी प्रदान करने के लिए बिस्वाल ट्रेडलिंक प्राइवेट लिमिटेड को चुनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बीटीपीएल एक छोटी सी संस्था है जो आवासीय पते से संचालित होती है और जिसका कोई विश्वसनीय बैंक गारंटी रिकॉर्ड नहीं है, और विक्रेता की जाँच-पड़ताल के बिना, एक नकली बैंक गारंटी तैयार की।
एअर इंडिया के बोइंग-787 को न उड़ाए, कई खराबी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारतीय पायलट महासंघ ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर एक सप्ताह के भीतर दो गंभीर तकनीकी घटनाओं के बाद एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बेड़े को तत्काल उड़ान से रोकने का आग्रह किया है।
पायलट संघ ने मांग की है कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय विमान की विद्युत प्रणालियों का विशेष ऑडिट और विस्तृत निरीक्षण करे। 4 अक्टूबर को अमृतसर से बर्मिंघम जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान (एआई17) को उड़ान के दौरान आपात स्थिति का सामना करना पड़ा, जब उतरते समय उसका रैम एयर टर्बाइन तैनात हो गया, जिससे विमान को असामान्य परिस्थितियों में उतरना पड़ा।
कुछ ही दिनों बाद, 9 अक्टूबर को वियना से दिल्ली जा रही उड़ान एआई54 को दुबई डायवर्ट कर दिया गया, क्योंकि चालक दल ने बीच हवा में बड़ी तकनीकी खराबी की सूचना दी थी। दोनों उड़ानें बोइंग 787 ड्रीमलाइनर से संचालित की जा रही थीं, जिससे विमान की विश्वसनीयता पर नए सिरे से सवाल उठ रहे हैं। एफआईपी ने एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर बेड़े में लगातार विद्युत समस्याओं का हवाला दिया और चिंता व्यक्त की कि ये खराबी उड़ान सुरक्षा के लिए ख़तरा बन रही हैं। संगठन ने इस बात पर ज़ोर दिया कि हालिया घटनाओं में ऑटोपायलट की खराबी, उड़ान नियंत्रण प्रणालियों में खराबी और इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम की खराबी शामिल हैं। पायलटों के संगठन ने ज़ोर देकर कहा कि बार-बार होने वाली ये समस्याएँ प्रणालीगत खामियों की ओर इशारा करती हैं जिनकी व्यापक तकनीकी समीक्षा ज़रूरी है। इसने सभी ड्रीमलाइनरों को अस्थायी रूप से तब तक उड़ान भरने से रोकने का आह्वान किया जब तक कि प्रत्येक विमान का सुरक्षा मानकों के अनुपालन की पुष्टि के लिए गहन निरीक्षण न हो जाए। एफआईपी ने सरकार से आग्रह किया है कि वह डीजीसीए को एयर इंडिया की रखरखाव प्रक्रियाओं और बोइंग 787 विमानों की तकनीकी निगरानी का तत्काल ऑडिट करने का निर्देश दे। पत्र में 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया की उड़ान संख्या ्रढ्ढ171 के दुर्घटनाग्रस्त होने सहित पिछली घटनाओं का भी ज़िक्र किया गया है, ताकि कड़े निवारक उपायों और सख्त नियमों की ज़रूरत पर ज़ोर दिया जा सके।
जयराम और अनुराग समर्थक खुलकर आए आमने-सामने
हिमाचल भाजपा में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर बढ़ा बवाल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मंडी। हिमाचल भाजपा में इन दिनों भितरघात और नारों की राजनीति ने माहौल गरमा दिया है। विधानसभा चुनावों में अभी दो वर्ष का समय शेष है, लेकिन मुख्यमंत्री की दावेदारी को लेकर पार्टी के भीतर मची खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही। पहले नेताओं के बीच छिड़ा यह संग्राम अब उनके समर्थक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं तक पहुंच गया है।
दोनों गुट एक-दूसरे पर इंटरनेट मीडिया के जरिए निशाने साध रहे हैं, इससे पार्टी की साख पर सवाल उठने लगे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के समर्थकों के बीच छिड़े इस विवाद में अब प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रही अंबिका सूद भी कूद पड़ी हैं। उन्होंने फेसबुक पर लिखा…किसी नेता के पक्ष में नारे लगाना कोई गुनाह नहीं है, यह तो जनता के स्नेह और सम्मान का प्रतीक है। अनुराग ठाकुर भी हिमाचल के बेटे हैं, भाजपा के ही नेता हैं, कोई विदेशी नहीं। प्रतिस्पर्धा विपक्ष से होनी चाहिए, अपनों से नहीं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने रोका
कार्यालय के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात
रायबरेली हरिओम के परिजनों से मिलने जा रहे थे
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ । लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि के परिजनों को आर्थिक मदद देने के लिए जाने की तैयारी में हैं। लेकिन, पुलिस ने उनको रास्ते में ही रोक लिया है। इसी वजह से पार्टी कार्यालय पर सुबह से ही भारी संख्या में फोर्स लगा दी गई है।
पुलिस का कहना है कि किसी भी हालत में रायबरेली नहीं जाने दिया जाएगा। दरअसल, हरिओम वाल्मीकि की मॉब लिंचिंग के दौरान मौत हो गई थी। जिस वक्त लोग पीट रहे थे, उसे समय हरिओम ने राहुल गांधी का नाम लेते हुए गुहार लगाई थी। राहुल गांधी ने भी फोन करके हरिओम के परिजनों से बातचीत किया था। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी हरिओम के फतेहपुर स्थित आवास पर गए थे। अब कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल हरिओम के परिजनों को आर्थिक मदद देना चाहता है। आर्थिक मदद देने के लिए वे शनिवार को रायबरेली जा रहे थे। पुलिस ने रोक लिया।


