मेरी टिप्पणी को तोड़ा-मरोड़ा गया: ममता

संस्थान भी इस घटना के लिए जिम्मेदार

  • भाजपा का विरोध प्रदर्शन, अब तक 5 गिरफ्तार
  • मेडिकल छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म पर बंगाल की सीएम बोलीं- किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की कथित घटना के बाद छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को देर रात बाहर न निकलने की अपनी सलाह को लेकर बढ़ती आलोचनाओं के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि उनकी टिप्पणी को गलत संदर्भ में लिया गया। ममता ने अलीपुरद्वार में संवाददाताओं से कहा कि इस मुद्दे पर कोलकाता हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में उनकी ओर से की गई टिप्पणियों को जानबूझकर तोड़-मरोडक़र पेश किया गया और उनके शब्दों का गलत संदर्भ निकाला गया।मुख्यमंत्री ने कहा, दमदम हवाई अड्डे पर की गई मेरी टिप्पणियों को जानबूझकर तोड़-मरोडक़र पेश किया गया।
आप मुझसे एक सवाल पूछते हैं और जब मैं जवाब देती हूं, तो मेरे शब्दों को तोड़-मरोडक़र पेश किया जाता है और उनका गलत संदर्भ निकाला जाता है। मेरे साथ ऐसी घटिया राजनीति मत कीजिए। उन्होंने कहा, दूसरों के विपरीत, मुझमें आपसे मिलकर सीधे बात करने की शालीनता है। दूसरे तो बस पहले से तय सवालों के जवाब देते हैं। बारिश और भूस्खलन की घटनाओं से प्रभावित उत्तर बंगाल में राहत एवं पुनर्वास कार्यों का जायजा लेने के लिए रवाना होने से पहले ममता ने कोलकाता हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि उनकी सरकार का ऐसी घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं करने का रुख है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम ऐसी सभी घटनाओं की निंदा करते हैं, चाहे वे कहीं भी हों। हमने बिहार, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में ऐसे कई मामले देखे हैं। बंगाल में हमारा ऐसे अपराधों को कतई बर्दाश्त नहीं करने का रुख है। हम इन्हें बहुत गंभीरता से लेते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा था, यह एक स्तब्ध कर देने वाली घटना है… हमारा रुख ऐसे अपराधों को कतई बर्दाश्त न करने का है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अन्य की तलाश कर रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने शनिवार को बताया था कि दुर्गापुर में कुछ लोगों ने ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर की रहने वाली मेडिकल छात्रा के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीडि़ता जिस संस्थान की छात्रा है, वह (संस्थान) भी इस घटना के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, निजी कॉलेजों को अपने परिसरों के भीतर और आसपास सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। ममता ने कहा, पुलिस हर व्यक्ति की आवाजाही पर नजर नहीं रख सकती। अधिकारियों को नहीं पता होता कि रात में कौन घर से निकल रहा है और वे हर घर के बाहर पहरा नहीं दे सकते।उन्होंने बिहार, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में इसी तरह की घटनाएं होने का जिक्र करते हुए कुछ चुनिंदा राज्यों में ही ऐसे अपराधों के खिलाफ आक्रोश पर सवाल उठाए।

तृणमूल हटाओ, बेटी बचाओ : सुवेंदु अधिकारी

विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने दुर्गापुर सामूहिक बलात्कार मामले पर विरोध प्रदर्शन किया। सुवेन्दु अधिकारी ने कहा कि तृणमूल हटाओ, बेटी बचाओ। बंगाल में हर जगह यही मुख्य नारा है। तृणमूल को जाना चाहिए। वे विपक्ष के नेता को डॉक्टरों से बात करने की अनुमति नहीं देते, उन्होंने ओडिशा से महिला आयोग को रोक दिया। निजी कॉलेज के अधिकारियों ने मुझे सुबह 8 बजे फोन किया कि वे दबाव में हैं। किसका दबाव? ममता का दबाव, ममता की पुलिस का दबाव, ममता के गुंडों का दबाव।

ओडिशा राज्य महिला आयोग की तीन सदस्यीय टीम का दौरा

अध्यक्ष सोवाना मोहंती के नेतृत्व में ओडिशा राज्य महिला आयोग की तीन सदस्यीय टीम सोमवार को दुर्गापुर का दौरा करेगी और पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेगी। तीन सदस्यीय टीम पश्चिम बंगाल में पीड़िता के इलाज और मामले की चल रही जाँच के बारे में पूछताछ करने के बाद ओडिशा सरकार को एक रिपोर्ट सौंपेगी। मोहंती ने बताया कि हम उसके स्वास्थ्य की जाँच करेंगे और उसके माता-पिता से मिलेंगे। पश्चिम बंगाल में लडक़ी के इलाज, उसके मानसिक स्वास्थ्य और उचित जाँच हो रही है या नहीं, इस बारे में पूछताछ करने के बाद हम राज्य सरकार को अपनी सिफ़ारिशें सौंपेंगे। यह तीन सदस्यीय टीम है। हम मामले की त्वरित सुनवाई और अभी तक गिरफ़्तार नहीं हुए एक अन्य आरोपी के बारे में भी पूछताछ करेंगे। ओडिशा महिला आयोग की अध्यक्ष ने आगे कहा, ओडिशा के मुख्यमंत्री ने लडक़ी के पिता और प्रशासन से बात की है।

Related Articles

Back to top button