पूर्व सैनिकों की रैली में सेना का ऐलान, कहा-अगली गलती का पहलगाम हमले जैसा ही मिलेगा जवाब

1965 भारत-पाक युद्ध की 60वीं वर्षगांठ पर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भी पाकिस्तान का रवैया नहीं बदला.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः 1965 भारत-पाक युद्ध की 60वीं वर्षगांठ पर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भी पाकिस्तान का रवैया नहीं बदला. भारतीय सेना ऐसी किसी भी नापाक कोशिश का कड़ा जवाब देने को तैयार है.

जम्मू और कश्मीर में 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के 60 साल पूरे होने पर मेगा एक्स-सर्विसमैन रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में बोलते हुए पश्चिमी कमान के GOC-in-C लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम में एक बार फिर आतंकवादी हमला करके नापाक कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने फिर से कड़ा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमें जनता, पूर्व सैनिकों, राज्य और नागरिक प्रशासन, और सभी का पूरा समर्थन मिला था.

कटियार ने माना कि हार के बावजूद पाकिस्तान का रवैया नहीं बदलेगा और वह फिर से हमला करने की कोशिश करेगा. उसमें साहस की कमी है, इसलिए वह पहलगाम जैसा एक और आतंकवादी हमला करेगा. उन्होंने कहा कि यह ज़रूरी है कि हम सतर्क रहें, भारतीय सेना पाकिस्तान की किसी भी नापाक हरकत को नाकाम करने के लिए तैयार है.

जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के 60 साल पूरे होने पर
किए जा रहे इस समारोह का हिस्सा बने हैं. उनके अलावा इसमें शामिल होने के लिए बड़ी तादाद में पूर्व सैनिक
आए थे.

जम्मू और कश्मीर के क्षेत्रीय विवाद को लेकर लड़ा गया 1965 का भारत-पाकिस्तान युद्ध बीच अप्रैल 1965 से सितंबर 1965 तक चला था. इस भारत और पाक के बीच दूसरा युद्ध भी कहा जाता है. 22 सितंबर 1965 को संयुक्त राष्ट्र के हस्तक्षेप से युद्धविराम हुआ और जनवरी 1966 में ताशकंद समझौता पर हस्ताक्षर हुए, जिसमें दोनों देश युद्ध-पूर्व सीमाओं पर लौटे. इस युद्ध में भी पाकिस्तान ने भारत में घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसका जवाब भारतीय सेना ने बहादुरी से दिया था.

Related Articles

Back to top button