500-500 के नोट हवा में उड़ाता बंदर, प्रयागराज में सामने आया अनोखा नजारा

मामला सोरांव तहसील के आजाद सभागार के सामने का है. यहां एक युवक अपनी बाइक खड़ी करके तहसील में रजिस्ट्री कराने गया था. उसने बाइक की डिग्गी में कैश से भरा बैग रखा हुआ था.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के सोरांव तहसील से एक हैरान करने वाला और मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियों मे एक बंदर बाइक की डिग्गी से कैश से भरा बैग चुराकर पेड़ पर चढ़ जाता है और वंहा से 500-500 रुपए के नोट हवा में उड़ाने लगता है। यह नजारा देख वंहा पर मौजूद लोग हैरान रह गए, और कई लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया,जो अब इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है।

मामला सोरांव तहसील के आजाद सभागार के सामने का है. यहां एक युवक अपनी बाइक खड़ी करके तहसील में रजिस्ट्री कराने गया था. उसने बाइक की डिग्गी में कैश से भरा बैग रखा हुआ था. इसी दौरान वहां एक शरारती बंदर आ पहुंचा. बंदर ने बड़ी चालाकी से डिग्गी खोली, उसमें रखी पॉलिथीन टटोली और अचानक एक बैग उठाकर भाग गया. लोगों को जब यह दिखा, तो शोर मच गया और कुछ लोग उसे भगाने के लिए पीछे दौड़े.

बंदर सीधा पास ही स्थित पीपल के पेड़ पर चढ़ गया. वहां उसने पॉलिथीन में रखी पैसों की गड्डी निकाली. रबर बैंड तोड़कर उसने ऊपर से नोट फेंकने शुरू कर दिए. कुछ ही सेकंड में 500-500 के नोटों की बारिश होने लगी. लोग नीचे खड़े होकर नोट उठाने के लिए दौड़ पड़े. कुछ लोग हंसने लगे तो कुछ मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे.

मालिक परेशान होकर बंदर को नीचे उतारने की कोशिश करता रहा. युवक और आस-पास मौजूद लोगों ने बंदर को डराने के लिए आवाजें लगाईं, ईंट-पत्थर भी फेंके, लेकिन बंदर और ऊपर पेड़ की टहनियों पर चढ़ गया. वह लगातार नोट उछालता रहा और नीचे लोग उन्हें समेटते रहे.

बताया जा रहा है कि युवक जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए पैसे लेकर आया था. हालांकि, भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने ईमानदारी दिखाई. उन्होंने बिखरे हुए नोट समेटकर युवक को लौटा दिए. इसके बाद युवक ने राहत की सांस ली, मगर उसने अपनी पहचान नहीं बताई.

Related Articles

Back to top button