नक्सलियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता, गढ़चिरौली में 50 से ज्यादा हथियार बरामद

नक्सल प्रभावित महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां 60 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. आत्मसमर्पण करने वालों में कुख्यात नक्सली सोनू उर्फ मल्लोजुला वेणुगोपाल राव भूपति भी है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः नक्सल प्रभावित महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां 60 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. आत्मसमर्पण करने वालों में कुख्यात नक्सली सोनू उर्फ मल्लोजुला वेणुगोपाल राव भूपति भी है. साथ ही पुलिस ने नक्सलियों के पास से 50 से अधिक हथियार भी बरामद किए हैं. भूपति का असली नाम मल्लोजुला वेणुगोपाल राव है.

भूपति को नक्सली आंदोलन के सबसे वरिष्ठ और प्रभावशाली नेताओं में से एक माना जाता है. 69 वर्षीय भूपति ने बी.कॉम की पढ़ाई की है और वह पिछले 40 वर्षों से नक्सल संगठन में सक्रिय रहा है. वह महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित माड डिवीजन में काफी एक्टिव था. उसके ऊपर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में कई बड़े हमलों और साजिशों में शामिल होने के आरोप हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने उस पर रूपए10 करोड़ से अधिक का इनाम घोषित कर रखा था.

वेणुगोपाल राव का छोटा भाई किशनजी (मल्लोजुला कोटेश्वर राव), जो कभी पश्चिम बंगाल में नक्सली आंदोलन का चेहरा था, 2011 में कोलकाता के पास मुठभेड़ में मारा गया था. भूपति की पत्नी तारक्का ने भी पिछले साल गढ़चिरौली पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था और वह फिलहाल पुलिस पुनर्वास शिविर में रह रही है.

हाल ही में भूपति ने केंद्र सरकार को एक पत्र लिखकर शांति वार्ता और युद्धविराम की अपील की थी. माना जा रहा है कि यह आत्मसमर्पण उसी प्रक्रिया का हिस्सा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, भूपति और उसके साथियों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में 16 अक्टूबर को औपचारिक रूप से हथियार डालने की सहमति जताई है. राज्य सरकार उस दिन इन नक्सलियों की पुनर्वास योजना से जुड़ी घोषणाएं भी कर सकती है.

अधिकारियों की मानें को भूपति के आत्मसमर्पण से नक्सल संगठन की रीढ़ टूटने की संभावना है, वह न सिर्फ रणनीतिक फैसले लेने वाला मुख्य व्यक्ति था, बल्कि विभिन्न राज्यों में नक्सलियों के बीच समन्वय बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाता था. सुरक्षा एजेंसियां इसे नक्सल आंदोलन के इतिहास का सबसे बड़ा झटका मान रही हैं. फिलहाल, गढ़चिरौली पुलिस ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों से पूछताछ शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button