जेडीयू ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, मोकामा से अनंत सिंह को टिकट; चिराग की सीटों पर भी उतारे प्रत्याशी

बिहार में पहले चरण की नामांकन की प्रक्रिया में अब 3 दिन ही बचे हैं, ऐसे में राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवारों के नामों के ऐलान का सिलसिला शुरू हो गया है. राज्य में सत्तारुढ़ जनता दल यूनाइटेड ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. 57 प्रत्याशियों की लिस्ट में मोकामा से बाहुबली अनंत सिंह और फुलवारी से पूर्व मंत्री श्याम रजक को खड़ा किया गया है. साथ ही चिराग पासवान के खाते में गई सीटों में से 4 सीटों पर भी अपना प्रत्याशी खड़ा कर दिया है.
नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जनता दल यूनाइटेड पार्टी एनडीए के साथ सीट शेयरिंग को लेकर लगातार गहन मंथन कर रही थी. लेकिन सीटों को लेकर तकरार बना रहा. एनडीए की ओर से जेडीयू के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बराबर-बराबर सीटों पर यानी 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
जेडीयू की ओर से जारी लिस्ट में पहली बार 4 महिलाओं को शामिल किया गया है.
बिहार की सोनबरसा, गायघाट, राजगीर और एकमा सीट पर भी जेडीयू ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. एनडीए की ओर से ये सीटें सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) को दी गई थी. लेकिन जेडीयू ने यहां पर भी अपने प्रत्याशी खड़े कर अपनी चाल चल दी है.



