नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने असम के गायक को श्रद्धांजलि देते हुए कहा- जुबीन की मौत की सच्चाई सामने लाए सरकार

राहुल गांधी ने कहा सिंगापुर की घटना पर पारदर्शिता और न्याय चाहिए

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
गुवाहाटी। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने असम के कामरूप जिले में गायक जुबीन गर्ग की समाधि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि मैंने परिवार से कहा कि मैं बेहतर परिस्थितियों और खुशहाल परिस्थितियों में आना पसंद करता।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि आज, जब मैं आ रहा था, गौरव ने बताया कि ज़ुबीन जी ने कहा था कि वह कंचनजंगा हैं, और मुझे तुरंत एहसास हुआ कि वह कंचनजंगा ही हैं क्योंकि उनमें कंचनजंगा के गुण थे… यह एक त्रासदी है जिसका सामना पूरे राज्य ने किया है। मैंने परिवार से बात की, और उन्होंने मुझसे बस एक ही बात कही हमने अपने ज़ुबीन को खो दिया है और हम बस यही चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए… सरकार का कर्तव्य है कि जो कुछ हुआ है उसकी तुरंत जाँच करे, पारदर्शी तरीके से जाँच करे, और परिवार को बताए कि सिंगापुर में क्या हुआ था।

भारत रत्न की मांग पर बोले मैं विषय से भटकना नहीं चाहता

यह पूछे जाने पर कि क्या वह दिवंगत गायक जुबीन गर्ग के लिए भारत रत्न की मांग करेंगे, विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, मैं विषय से भटकना नहीं चाहता। मैं चर्चा को संवेदना व्यक्त करने और असम के लोगों को यह बताने से नहीं भटकाना चाहता कि हम जुबीन गर्ग से प्यार करते हैं। हम उन्हें सम्मान देना चाहते हैं। लेकिन सबसे पहले, हम पारदर्शिता और न्याय चाहते हैं। सिंगापुर में जो हुआ, असम में हर किसी को यह पता होना चाहिए। और यह जितनी जल्दी हो, उतना ही बेहतर है।

कंचनजंगा पर्वत ईमानदार पारदर्शी, अडिग और सुंदर

कांग्रेस नेता ने कहा जब मैं 17 साल का था, तब मैं सिक्किम में पर्वतारोहण का कोर्स करने गया था। और हर दिन जब हम प्रशिक्षण के लिए जाते थे, तो मैं अपने सामने कंचनजंगा पर्वत को देखता था। और मुझे उस पर्वत की सबसे अच्छी बात यह लगी कि वह ईमानदार, पारदर्शी, अडिग और सुंदर था।

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सावरकर के पोते ने पुणे की अदालत में गवाही दी

वी. डी. सावरकर के पोते सत्यकी सावरकर ने हिंदुत्व विचारक के बारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों से जुड़े मानहानि मामले में यहां एक विशेष अदालत के समक्ष शिकायतकर्ता सत्यकी सावरकर का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता संग्राम कोल्हटकर ने कहा कि गवाही के दौरान उनके मुवक्किल की मुख्य जिरह का एक हिस्सा रिकॉर्ड किया गया। कोल्हटकर ने कहा, ‘‘इसमें उन्होंने अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में जानकरी दी और बताया कि उन्हें मार्च 2023 में लंदन में दिए गए राहुल गांधी के भाषण का एक ऑनलाइन लिंक किस तरह मिला। उस भाषण में गांधी ने दावा किया था कि वी. डी. सावरकर ने एक किताब में लिखा है कि उन्होंने और उनके पांच-छह दोस्तों ने एक बार एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की थी और उन्हें इस बात से खुशी हुई थी। मामले में गांधी का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता मिलिंद पवार ने सत्यकी सावरकर द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर पक्ष रखने के लिए समय मांगा। सत्यकी सावरकर द्वारा प्रस्तुत आवेदन में कहा गया था कि महात्मा गांधी की हत्या नाथूराम गोडसे ने की थी; हालांकि हत्या के बाद गोडसे के परिवार का कोई सामाजिक बहिष्कार नहीं किया गया था। अधिवक्ता पवार ने तर्क दिया कि अर्जी को ध्यान से पढऩे से पता चलता है कि शिकायतकर्ता अप्रत्यक्ष रूप से महात्मा गांधी की हत्या को उचित ठहरा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आवेदन में पेश की गयी दलील पूरी तरह से ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है, इसलिए विस्तृत जवाब देने से पहले उन ऐतिहासिक तथ्यों और अभिलेखों का सत्यापन आवश्यक है। पवार ने बताया कि अब मामले की सुनवाई की तारीख सात नवंबर निर्धारित की गई है।

 

ब्रह्मोस की जद में पाकिस्तान की हर इंच जमीन: राजनाथ

रक्षामंत्री ने लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप को हरी झंडी दिखाई

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि भारत की सैन्य ताकत उस मुकाम पर पहुंच गई है जहां जीत एक आदत बन गई है। लखनऊ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया है कि जीत अब हमारे लिए कोई मामूली बात नहीं है। जीत हमारी आदत बन गई है।
राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाई।राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में जो हुआ वह तो बस एक ट्रेलर था। लेकिन उस ट्रेलर ने ही पाकिस्तान को यह एहसास करा दिया कि अगर भारत पाकिस्तान को जन्म दे सकता है, तो मुझे इस बारे में और कुछ कहने की जरूरत नहीं है कि वह और क्या कर सकता है। उन्होंने कहा कि हर एक मिसाइल सिर्फ हमारी रक्षा नहीं करती, बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था को भी ताक त दे रही है। मिसाइल के उत्पादन से मिलने वाले टैक्स से, सरकार कई स्कूल बना सकती है, कई हॉस्पिटल खड़े कर सकती है, और ऐसी योजनाएं चला सकती है, जो सीधे आम आदमी की जिंदगी को बेहतर करें। यानी ब्रह्मोस सिर्फ हथियार नहीं है, यह हमारे बच्चों के लिए शिक्षा, हमारे परिवारों के लिए स्वास्थ्य देखभाल और पूरे समाज के लिए अवसर का रास्ता भी खोलता है।

जम्मू-कश्मीर के लोगों को राहत देने वाले विधेयक को नहीं रोकेगी सरकार: अब्दुल्ला

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजनीति में एक दिलचस्प मोड़ आया है। । कट्टर राजनीतिक विरोधी माने जाने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के बीच संभावित समझौते के संकेत मिल रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने साफ कहा है कि उनकी सरकार जनता के हित में आने वाले किसी भी विधेयक को नहीं रोकेगी।
दरअसल, यह बयान तब आया जब पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने राज्यसभा चुनावों में अपने दल के समर्थन को विधानसभा में निजी विधेयकों के समर्थन से जोडऩे की बात कही थी। इसके कुछ ही घंटे बाद, उमर अब्दुल्ला ने स्पष्ट किया कि विधेयक को सदन में पेश करने का अधिकार विधानसभा अध्यक्ष का होता है, लेकिन उनकी पार्टी किसी भी जनहितैषी कानून का विरोध नहीं करेगी। हम किसी भी कानून के रास्ते में नहीं बनेंगे बाधा – मीडिया से बातचीत में उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं ऐसे किसी विधेयक पर टिप्पणी नहीं करूंगा जो अभी तक सदन में पेश नहीं हुआ है।
जब तक कोई विधेयक सदन की संपत्ति नहीं बनता, वह अध्यक्ष की संपत्ति होता है। कौन सा विधेयक सूचीबद्ध होगा, यह अध्यक्ष तय करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के सहयोगी सदस्य भी कई निजी विधेयक लेकर आते हैं, इसलिए यह स्वाभाविक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई विधेयक जनता के हित में है, तो हमें उसका समर्थन करने में कोई आपत्ति नहीं होगी। हम किसी भी कानून के रास्ते में बाधा नहीं बनेंगे।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार सभी विधेयकों पर विचार के लिए तैयार है और किसी भी प्रस्ताव को सीधे खारिज नहीं किया जाएगा। साथ ही कहा कि मैं अध्यक्ष की शक्तियों में हस्तक्षेप नहीं करूंगा। यदि कोई विधेयक सदन में आता है, तो हम उसका निष्पक्ष मूल्यांकन करेंगे।

रायबरेली में सिलेंडर लीकेज से लगी आग, पांच झुलसे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली। भदोखर के एकसाना गांव स्थित एक मकान में शनिवार की सुबह सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लग गई। घटना में एक किशोरी समेत पांच लोग झुलस गए। सभी को आनन फानन जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।अस्पताल आए एक्साना गांव निवासी रोहित ने बताया कि सुबह उनकी बहन काजल ने चाय बनाने के लिया गैस चूल्हा जलाया।
सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लग गई। हादसे में काजल व छोटी बहन साधना आग की चपेट ने आ गई। यह देख राहुल, राजकुमार व रामा देवी उन्हें बचाने दौड़े, जिसे सभी आग में झुलस गए। देखते ही देखते आग ने बाहर रखे छप्पर को भी अपनी चपेट में ले लिया। चीख पुकार सुन आसपास ले लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके बाद साधना, काजल समेत पांचों लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। चिकित्सक के मुताबिक साधना व काजल की हालत गंभीर है। थानाध्यक्ष भदोखर राकेश चंद्र का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं है।

गरीब रथ में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे लोग

लुधियाना से दिल्ली जा रही थी ट्रेन, धू-धू कर जलने लगीं बोगियां

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। धनतेरस के दिन लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। पंजाब के सरहिंद स्टेशन के करीब पहुंचते ही ट्रेन संख्या 12204 अमृतसर-सहरसा के एक डिब्बे में भीषण आग लग गई।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, 19 नंबर बोगी में यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, इस ट्रेन में लुधियाना के कई व्यापारी सफर कर रहे थे। आग लगते ही वहां अफरातफरी मच गई। लोको पायलट ने मुस्तैदी दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को तुरंत रोका, जिसके बाद बोगी में सवार यात्री अपना सामान लेकर तुरंत नीचे उतरे। अफरातफरी के बीच ट्रेन से उतरने में कई यात्रियों को चोटें भी आई हैं।
ट्रेन में आग लगने की घटना सुबह 7 बजे की है। सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने में करीब एक घंटा लग गया। आग में एक महिला के झुलसने की भी खबर है। यात्रियों के मुताबिक, ट्रेन ने सुबह 7। 30 बजे सरहिंद स्टेशन क्रॉस किया था। इसी दौरान एक यात्री को ट्रेन की बोगी नंबर 19 से धुआं उठता दिखा। उसने तुरंत शोर मचाते हुए चेन खींच दी। धुएं के साथ आग की लपटें भी उठने लगी तो अफरातफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही रेलवे, फायर बिग्रेड और पुलिस टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। वहां मची अफरातफरी के बीच यात्री बोगी से उतरने लगे। इस दौरान कई यात्री चोटिल भी हो गए।

Related Articles

Back to top button