फराह खान व्लॅाग से पॅापुलर हुए दिलीप ने सुनाई खुशखबरी, बोले- सैलरी बढ़ी है, पर फराह मैडम को मत बताना!
दिलीप ने अपने हालिया वीडियो में बताया कि उनकी सैलरी हाल ही में बढ़ा दी गई है, लेकिन उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि फराह को ये मत बताना.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः फराह खान के यूट्यूब चैनल को लोग काफी पसंद करते हैं, हालांकि उनके कुक दिलीप ने भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बटोर ली है. हाल ही में दिलीप ने खुलासा किया है कि फराह खान ने उनकी सैलरी बढ़ा दी है.
फेमस फिल्ममेकर फराह खान अपनी फिल्मों के साथ अपने यूट्यूब चैनल को भी लेकर काफी चर्चा में हैं. उन्होंने अपने किचन में काम करने वाले दिलीप के साथ वीडियो के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाई है. हाल ही में दिलीप ने अपनी खुशखबरी अपने दर्शकों के साथ शेयर की है. उन्हें फराह के साथ उनके व्लॉग ने उन्हें लोगों के बीच पहचान दिलाई है. दिलीप ने अपने हालिया वीडियो में बताया कि उनकी सैलरी हाल ही में बढ़ा दी गई है, लेकिन उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि फराह को ये मत बताना.
हालिया व्लॉग में फराह खान और दिलीप एक्टर राघव जुयाल के घर पहुंचे. उन्होंने उनके साथ लंच किया, वहीं दिलीप ने शुरुआत में ही अपनी खुशखबरी साझा की. उन्होंने कहा, हमारा शो बहुत अच्छा चल रहा है. मैम ने हमारा पगार भी बढ़ा दिया है, हम बहुत खुश हैं, आप लोग मैम को मत बताइए, क्योंकि मैं बहुत खुश हूं, अगर मैं और रुऊंगा तो पगार और बढ़ जाएगा. दिलीप की वीडियो की ये क्लिप लोगों के बीच वायरल हो रही है.
हालांकि, इसके बाद फराह और दिलीप की बॉन्डिंग देखने को मिली, जब फराह किचन से वापस बाहर आईं, तो दिलीप उदास चेहरा बनाकर खड़े हो गए. इसके बाद फराह ने उनसे पूछा कि दिलिप, तुम्हें क्या हुआ, क्यों रो रहे हो. इस पर दिलीप ने हंसते हुए कहा, मैम पगार बढ़ा दीजिए, फराह ने तुरंत रिएक्ट करते हुए जवाब दिया, अरे, मैंने तो अभी ही बढ़ा दिया, छोड़ो, यह आदमी कभी खुश नहीं रहता.
फराह खान के यूट्यूब चैनल की बात करें, तो अभी तक उस पर 25 लाख सब्सक्राइबर हो चुका है. यही नहीं उनके और दिलीप के व्लॉग को पिछले 20 घंटों में 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हालांकि, राघव ने भी व्लॉग में दिलीप की तारीफ करते हुए स्टार कहा है. दिलीप की मासूमियत और फराह के साथ उनका मजाकिया रिश्ता दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. फराह के साथ उन्होंने कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स के घर में दस्तक दी है.


