अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- PDA सरकार बनाएगी प्रजापति समाज की दिवाली रोशन
अखिलेश यादव ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, “उप्र के प्रजापति समाज के लिए हम ये संकल्प उठाते हैं कि 2027 की दिवाली पर PDAसरकार उनके करोड़ों रुपये के दीये ख़रीदेगी,

4पीएम न्यूज नेटवर्कः अखिलेश यादव ने 2027 में PDA सरकार बनने पर करोड़ों दीए खरीदने का वादा किया है, जिसे डैमेज कंट्रोल माना जा रहा है. उन्होंने योगी सरकार पर अयोध्या में बाहरी दीये खरीदने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे प्रजापति समाज का हक मारा जा रहा है.
समाजवादी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शनिवार को बयान देते हुए कहा था कि योगी सरकार अयोध्या में दीयों पर हर साल बार-बार इतना पैसा क्यों खर्च कर रही है? यह समझ से परे है. अब उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए करोड़ों के दीए खरीदने की बात कही है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि वह डैमेज कंट्रोल की कोशिश कर रहे हैं.
उप्र के प्रजापति समाज के लिए हम ये संकल्प उठाते हैं कि 2027 की दिवाली पर पीडीए सरकार उनके करोड़ों रूपये के दीये ख़रीदेगी, जिनसे उनकी इतनी आमदनी हो सके कि उनके घरों में कई महीनों तक दिवाली का प्रकाश बना रहे।
आज की भाजपा सरकार दूर के तटीय राज्य के लोगों को ये काम देकर उप्र के… pic.twitter.com/IVS370e3Lk
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 18, 2025
अखिलेश यादव ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, “उप्र के प्रजापति समाज के लिए हम ये संकल्प उठाते हैं कि 2027 की दिवाली पर PDAसरकार उनके करोड़ों रुपये के दीये ख़रीदेगी, जिनसे उनकी इतनी आमदनी हो सके कि उनके घरों में कई महीनों तक दिवाली का प्रकाश बना रहे.”
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर प्रदेश के दिया बनाने वालों को छोड़ बाहर से दीए खरीदने पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा कि आज की भाजपा सरकार दूर के तटीय राज्य के लोगों को ये काम देकर उप्र के प्रजापति समाज का हक़ मार रही है. हम चाहते हैं दीया भी उत्तर प्रदेश का हो, बाती भी, तेल भी और रोशनी भी. भाजपा दीपोत्सव के ठेकों में उत्तर प्रदेश के लोगों की उपेक्षा करके दीया तले अंधेरा करने का पाप न करे. उन्होंने आगे कहा कि दीपावली पर्व की शुभकामनाओं के साथ, यही हमारी कामना है कि सच्ची दिवाली का उजाला हर घर तक पहुंचे.
क्रिसमस पर जगमगाते हैं शहर
अखिलेश ने ये भी कहा कि पूरी दुनिया में क्रिसमस के दौरान सभी शहर जगमगा उठते हैं और यह सिलसिला महीनों तक चलता है. हमें उनसे सीखना चाहिए, हमें दीयों और मोमबत्ती पर क्यों खर्च करना और इतना क्यों दिमाग लगाना? हम इस सरकार से क्या उम्मीद कर सकते हैं? इसे हटा देना चाहिए.



