महिला विश्वकप का लीग स्टेज खत्म

  • आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को इंग्लैंड ने 8 विकेट से हराया
  • भारत और बांग्लादेश का मैच बारिश के चलते रद्द

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नवी मुंबई। महिला विश्व कप 2025 का रोमांच चरम पर पहुंच चुका है। रविवार को लीग स्टेज के आखिरी दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया जबकि भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया मुकाबला बिना किसी नतीजे के रद्द कर दिया गया। इंग्लैंड ने स्पिनरों के कमाल और एमी जोन्स की शानदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर डिवाइन की विदाई को यादगार नहीं बनने दिया। न्यूजीलैंड की कप्तान डिवाइन ने अपने अंतिम वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन पूरी टीम 38.2 ओवर में 168 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में इंग्लैंड ने सिर्फ दो विकेट खोकर 172 रन बना लिए और 124 गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम किया। एमी जोन्स ने 92 गेंदों पर नाबाद 86 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने टैमी ब्यूमोंट (40) के साथ पहले विकेट के लिए 75 रन और हीथर नाइट (33) के साथ दूसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की। डिवाइन ने अपने करियर का अंतिम विकेट नाइट को आउट कर लिया। वहीं भारतीय टीम का बांग्लादेश से सामना हुआ, लेकिन तेज बारिश के कारण यह मैच बिना किसी नतीजे के रद्द कर दिया गया। इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 27 ओवर में नौ विकेट खोकर 119 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 126 रनों का लक्ष्य मिला था। इंडिया ने जवाब में बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिए थे, तभी बारिश आ गई और बाद में मैच को बिना परिणाम घोषित कर दिया गया।

सेमीफाइनल से पहले भारत को झटका, प्रतिका चोटिल

नवी मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वनडे विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम की स्टार ओपनर प्रतिका रावल चोटिल हो गई हैं। बांग्लादेश के खिलाफ नवी मुंबई में खेले गए आखिरी लीग स्टेज मैच में प्रतिका कैच पकड़ते वक्त चोटिल हो गईं। बीसीसीआई ने प्रतिका की चोट पर अपडेट देते हुए कहा, प्रतिका को घुटने और टखने में चोट लग गई है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है। विश्व कप में भारत की प्रतिका सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। अब तक खेले सात मैचों में उन्होंने एक शतक और एक ही अर्धशतक की मदद से 308 रन बनाए हैं। इस मामले में शीर्ष पर स्मृति मंधाना हैं जो अब तक 350 रन बना चुकी हैं। भारत का 30 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में सामना होगा। इस मैच से पहले प्रतिका का चोटिल होना चिंता का विषय है।

Related Articles

Back to top button