शेफाली वर्मा लेंगी प्रतिका की जगह

  • चोटिल प्रतिका रावल महिला विश्व कप से बाहर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 अक्तूबर यानी गुरुवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय महिला टीम को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम केस्टार ओपनर प्रतिका रावल चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह अब स्टार ओपनर शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी शेफाली को शामिल करने की मंजूरी दे दी है।
21 वर्षीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड वनडे में शानदार है। उन्होंने अब तक खेले 29 मुकाबलों में चार अर्धशतकों की मदद से 644 रन बनाए। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 71* रनों का रहा है। शेफाली ने पिछला वनडे एक साल पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उसके बाद से वह टीम का हिस्सा नहीं थीं। अब एक बार फिर वह मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं।
बता दें बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को नवी मुंबई में खेले गए आखिरी लीग स्टेज मैच में प्रतिका कैच पकड़ते वक्त चोटिल हो गईं, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में जब प्रतिका बल्लेबाज के लिए नहीं आईं, तब स्मृति मंधाना ने अमनजोत कौर के साथ पारी की शुरुआत की। बारिश से प्रभावित मुकाबले में भारत ने 8.4 ओवर तक बल्लेबाजी की, जिसमें अमनजोत ने नाबाद 15 रन बनाए। मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया।

भारत दौरे के लिए द. अफ्रीका ने किया टेस्ट टीम का एलान

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अफ्रीका टीम का एलान हो गया। कप्तान तेम्बा बावुमा पिंडली की चोट से उबरने के बाद मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होगा। पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। बावुमा हाल ही में पाकिस्तान में हुई दो मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाए थे। उस सीरीज में भाग लेने वाले अधिकतर खिलाडिय़ों को टीम में बरकरार रखा गया है। बावुमा मैच अभ्यास की कमी को पूरा करने के लिए दो नवंबर से दक्षिण अफ्रीका ए और भारत ए के बीच बंगलूरू में होने वाले चार दिवसीय मैच में भाग ले सकते हैं। इस मैच से ऋ षभ पंत भी चोट से वापसी करेंगे। दक्षिण अफ्रीका ने साइमन हार्मर, केशव महाराज और सेनुरन मुथुस्वामी के रूप में अपने तीन प्रमुख स्पिनरों को टीम में शामिल किया है जिन्होंने पाकिस्तान में टर्निंग ट्रैक पर बड़ा प्रभाव डाला था और वे भारतीय बल्लेबाजों को उनकी धरती पर परेशान कर सकते हैं। यह देखना अभी बाकी है कि भारत किस तरह की पिचें तैयार करता है क्योंकि इस महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ उसने पूरी तरह से टर्न लेने वाली पिचों का चयन नहीं किया था।

Related Articles

Back to top button