तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, कहा- किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ा जाएगा
इस दौरान तेजस्वी यादव ने अपराधियों के खिलाफ सख्त रूख अपनाने का ऐलान किया और कहा कि कोई भी अपराधी बक्शा नहीं जाएगा।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार अपने चरम पर है। महागठबंधन के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने आज मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी के साथ मिलकर जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान तेजस्वी यादव ने अपराधियों के खिलाफ सख्त रूख अपनाने का ऐलान किया और कहा कि कोई भी अपराधी बक्शा नहीं जाएगा। चुनावी सरगर्मी के बीच आज यानी बुधवार को बिहार में कई दिग्गज नेताओं की रैलियां कराई जा रही हैं. इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी, समेत कई नेता शामिल हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बनने के बाद किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा. चाहे भले ही कोई अपना ही क्यों न हो. किसी को नहीं छोड़ेंगे. सबको सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि करप्शन, क्राइम और कम्युनिज्म से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. अगर तेजस्वी की परछाई भी कोई गलत काम करेगी तो उसे भी छोड़ा नहीं जाएगा.
तेजस्वी ने सरकार पर बोला हमला
तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों को महिलाओं की 20 साल से याद नहीं आई है. अब 10 हजार दे रहें ये उसको भी वसूलेंगे. हम ऐसा नहीं करेंगे. तेजस्वी ने कहा सरकार आने के बाद सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा. आगे कहा कि हर घर में सरकारी नौकरी दी जाएगी. अगले साल छठ तक सब ठीक हो जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि जितने संविदा कर्मी और आउटसोर्सिंग वालों की नौकरी पक्की की जाएगी.
आपको बता दें,कि तेजस्वी यादव ने मंच से एक बार फिर वोट चोरी का आरोप लगाया है. तेजस्वी ने कहा कि पिछले बार हम लोग सकरा में तो हम लोग चुनाव जीत गए थे, लेकिन यहां काउंटिंग में धांधली हो गया था. यहां वोट चोरी तो हुई ही इसके अलावा सीट भी चोरी हो गई. कार्यकर्ताओं और जनता से कहा कि इस बार के चुनाव में मुस्तैद रहना है. बीजेपी के लोग हिंदू-मुस्लिम करेंगे. ये बिहार में मत होने देना.



