वोट के लिए नाच भी देंगे मोदी’, अमित शाह को लगी मिर्ची, मचा सियासी भूचाल!

राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर बोला सियासी हमला... जनसभा में कहा कि मोदी वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं... अब तो नाच भी देंगे...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां तेज हो गई हैं.. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित किया.. इस सभा में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.. और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.. राहुल ने कहा कि मोदी जी वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं.. यहां तक कि स्टेज पर नाच भी सकते हैं.. उनका यह बयान अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है..

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने सभा में कहा कि अगर आप कहोगे नरेंद्र मोदी जी आप ऐसा ड्रामा करो.. वोट के लिए वो कर देंगे.. जो भी करवाना है, करवा लो.. आप उनसे कहो कि देखो भइया हम आपको वोट देंगे.. आप स्टेज पर आकर नाच लो, वो नाच लेंगे.. यह तंज उन्होंने मोदी जी की राजनीति पर कसा.. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री केवल वोट बटोरने में लगे हैं.. जनता के विकास में नहीं.. इस बयान से सभा में मौजूद हजारों लोग जोर-जोर से हंसने लगे और तालियां बजाने लगे..

मुजफ्फरपुर के सकरा में यह सभा महागठबंधन की ओर से आयोजित की गई थी.. मंच पर राहुल गांधी के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी के मुकेश साहनी.. और अन्य नेता मौजूद थे.. सुबह से ही लोग मैदान में जुटने लगे थे.. अनुमान है कि 20-30 हजार लोग सभा में पहुंचे.. राहुल सफेद कुर्ता पहनकर आए और जनता से सीधे जुड़ने की कोशिश की.. और उन्होंने भाषण की शुरुआत में पूछा कि मूड कैसा है.. और भीड़ ने जोरदार जवाब दिया कि जोश हाई है..

राहुल ने महागठबंधन के संकल्प पर बात की.. और उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य बिहार को मौजूदा बदहाली से निकालकर आगे बढ़ाना है.. बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की स्थिति सुधारना हमारी प्राथमिकता है.. और उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि 20 साल से सत्ता में रहने के बावजूद राज्य की हालत नहीं सुधरी..

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर सबसे ज्यादा निशाना साधा.. उन्होंने कहा कि मोदी जी विकास की राजनीति नहीं करते, सिर्फ वोट की.. उन्हें जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं, सत्ता से मतलब है.. राहुल ने दिल्ली की यमुना नदी का जिक्र किया, जहां हाल ही में छठ पूजा हुई.. उन्होंने तंज कसा कि कोई यमुना नहीं है, वहां एक तालाब है.. नरेंद्र मोदी अपने स्विमिंग पूल में नहाने गए थे.. उनका यमुना से कोई लेना-देना नहीं है.. उनका छठ पूजा से कोई लेना-देना नहीं है.. उन्हें बस आपका वोट चाहिए..

राहुल ने आगे कहा कि मोदी जी वोट चुराने में लगे हैं.. वे चुनावी बीमारी को खत्म करना चाहते हैं.. मैं आपको बता रहा हूं, उन्होंने महाराष्ट्र में चुनाव चुराया.. उन्होंने हरियाणा में चुनाव चुराया, और वे बिहार में भी पूरी कोशिश करेंगे.. यह आरोप उन्होंने ‘वोट चोरी’ का नाम दिया.. जो उनके पुराने अभियान से जुड़ा है..

राहुल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी नहीं बख्शा.. और उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों से नीतीश कुमार सत्ता में हैं.. वे खुद को अति पिछड़ी जाति का नेता बताते हैं.. लेकिन बिहार की हालत आज भी बेहद खराब है.. राहुल ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में राज्य की बदहाली का जिक्र किया.. यहां के मेहनतकश लोग दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई और गुजरात को बना सकते हैं.. यहां तक कि दुबई के विकास में भी उनका योगदान है.. तो फिर वे अपना बिहार क्यों नहीं बना सकते..

राहुल ने अपने भारत जोड़ो यात्रा के अनुभव साझा किए.. हर जगह बिहार के लोग मेहनत करते दिखे.. जब पूछा कि राज्य क्यों नहीं लौटते.. तो जवाब मिला- बिहार में रोजगार नहीं है.. और उन्होंने वादा किया कि महागठबंधन सत्ता में आया तो ऐसा बिहार बनाएगा जहां युवा पलायन न करें.. बल्कि दूसरे राज्य के लोग यहां नौकरी और इलाज के लिए आएं.. हम जुमलेबाजी नहीं करते, जमीनी बदलाव लाएंगे..

राहुल के इस हमले से बीजेपी तिलमिला गई.. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में अपनी रैली में पलटवार किया.. उन्होंने महागठबंधन को ‘ठगबंधन’ कहा और कांग्रेस-आरजेडी पर भ्रष्टाचार और परिवारवाद का आरोप लगाया.. शाह ने कहा कि पीएम और सीएम की कुर्सी खाली नहीं है..

 

Related Articles

Back to top button