विदेश भागने वाले क्या जानें छठ पूजा: तेजप्रताप

  • राहुल गांधी पर जेजेडी प्रमुख का तीखा वार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की छठ पूजा पर की गई टिप्पणी पर तीखा प्रहार किया और इस त्योहार के बारे में उनके ज्ञान और जुड़ाव पर सवाल उठाए। यादव ने पूछा कि क्या गांधी ने कभी छठ किया है या इसकी परंपराओं को समझा है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति विदेश भाग जाता है वह इस त्योहार के महत्व को नहीं समझ सकता, जो भक्ति और अनुशासन में गहराई से निहित है।
क्या उन्हें इसके बारे में कुछ पता है? एक ऐसे व्यक्ति को छठ त्योहार के बारे में क्या जानकारी है जो विदेश भाग जाता है? दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने भी कांग्रेस सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने राहुल के परिवार से किसी को भी छठ पूजा करते नहीं देखा। मिश्रा ने कहा कि वो चुल्लू भर पानी में डूबने वाली राजनीति कर रहे हैं, उन्हें यमुना मैय्या क्या समझ आएगी। राहुल गांधी को छठ पूजा करने आना चाहिए था। मैंने उनके परिवार से किसी को भी छठ पूजा करते नहीं देखा। आज वो छठी मैय्या का अपमान कर रहे हैं और मेरा मानना है कि छठी मैय्या की पूजा करने वाला कोई भी व्यक्ति इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा।

Related Articles

Back to top button