उपेंद्र द्विवेदी का बड़ा बयान, कहा- भविष्य में बढ़ेगी अस्थिरता और अनिश्चितता,ट्रंप को नहीं पता कल क्या करेंगे
आर्मी चीफ ने कहा कि मैं आप इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं, कि आने वाले भविष्य में क्या-क्या होने वाला है और हमें किन चुनौतियों का सामना करना है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भारतीय सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने भविष्य की चुनौतियों को लेकर बात की है. इसमें उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अस्थिरता, अनिश्चितता और जटिलता बढ़ेगी. जबकि ट्रंप को भी नहीं पता कि कल वह क्या करने वाले हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमेशा ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. आए दिन उनके ऐसे बयान सामने आते हैं, जिनके कारण दुनियाभर में चर्चा होती ही रहती है. उनके इन्हीं बयानों पर अब भारतीय सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी का बयान सामने आया है. इसमें उन्होंने कहा कि भविष्य में किस तरह के खतरे होंगे, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र किया. सेना प्रमुख ने कहा कि ट्रंप को भी नहीं पता कि कल क्या करने वाले हैं.
भारतीय सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी बीते दिनों अपने गृहनगर पहुंचे थे. उन्होंने रीवा के टीआरएस कॉलेज में छात्रों को भी संबोधित किया. इसी दौरान उन्होंने आने वाले भविष्य की चुनौतियों पर भी चर्चा की. द्विवेदी ने कहा कि ने वाले दिनों में चुनौतियां, अस्थिरता, अनिश्चितता, जटिलता और अस्पष्टता” होंगी.
आर्मी चीफ ने कहा कि मैं आप इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं, कि आने वाले भविष्य में क्या-क्या होने वाला है और हमें किन चुनौतियों का सामना करना है. उन्होंने ट्रंप पर तंज कसते हुए कहा कि ट्रंप को भी नहीं पता कि कल वह क्या करने वाले हैं.
सेना प्रमुख ने आने वाले भविष्य की चुनौतियों को लेकर कहा कि बहुत तेजी से हमारे सामने चुनौतियां आ रही हैं. हम जब तक एक चुनौती को समझ पाते हैं, इसके तुरंत बाद ही दूसरी चुनौती सामने आ जाती है. ये वहीं सुरक्षा चुनौतियां हैं, जिनका सामना हमारी सेना कर रही है. चाहे आतंकवाद हो, प्राकृतिक आपदा या फिर साइबर अटैक सब कुछ नया ही होता है. कुछ नई चीजें भी शुरू हुई हैं. इनमें अंतरिक्ष युद्ध, उपग्रह, रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और सूचना युद्ध शामिल हैं.
आपको बता दें,कि सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान के हालात का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उस समय ऐसा कहा गया कि कराची पर हमला हुआ है. हमें सुनने में ये खबर जैसा ही लगा. हालांकि ये कहां से आया? किसने किया? पता ही नहीं चला है. इन सभी चुनौतियों के दायरे में आपको हर क्षेत्र में काम करना होगा.



