‘जंगलराज’ पर खेसारी लाल ने योगी को जमकर घेरा, खोल दी NDA की कुंडली, अखिलेश ने भी लिए जमकर मजे!

बिहार विधानसभा चुनाव की चर्चा आज देश भर में हो रही है। अपने खेमे को मजबूती दिलवाने के लिए हर प्रदेश के नेता लगातार बिहार में जनसभा कर रहे हैं और वोटरों को बर्गलाने तरह-तरह की बयानबाजियां हो रही हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बिहार विधानसभा चुनाव की चर्चा आज देश भर में हो रही है। अपने खेमे को मजबूती दिलवाने के लिए हर प्रदेश के नेता लगातार बिहार में जनसभा कर रहे हैं और वोटरों को बर्गलाने तरह-तरह की बयानबाजियां हो रही हैं।

कोई युवाओं को रोजगार देने के दावे कर रहा है, गरीबों के हक़ की बातिन कर रहा है तो कोई महज इस बात से वोटरों को साध रहा है कि हमने कितनी मंदिर बनवाई और कितना हिन्दू-मुसलमान किया। इतना ही नहीं अब तो अलाम ये है कि राजनेता व्यक्तिगत टिपण्णी करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। वहीं इसी कड़ी में बात करें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तो वो भी इन दिनों बिहार में जमकर चुनावी सभा कर रहे हैं और वोटरों को साधने के लिए खूब चुनावी बयानबाजी कर रहे हैं।

वहीं इस बीच एनडीए के नेता बार-बार लालू के जंगलराज की बात कहकर आरजेडी के शासनकाल पर निशाना साध रहे हैं. इस पर छपरा से आरजेडी के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने सीएम योगी का नाम लेते हुए बड़ा बयान दिया है. खेसारी लाल यादव ने एक सवाल पर कहा, “आज कौन सुरक्षित है? आज भी तो हत्याएं हो रही हैं. सबसे बड़ी चीज है कि एनडीए के किसी नेता से पूछिए कि वो जंगलराज छोड़कर अपना काम बताएं कि उन्होंने बिहार के लिए क्या किया है… बिहार को दिया क्या है?” मुख्यमंत्री योगी के बयान पर खेसारी लाल यादव ने जवाब दिया कि योगी आदित्यनाथ हम सबके गार्जियन हैं. उन्होंने यूपी में बेहतर किया है कि नहीं किया है वो यूपी के लोग बेहतर जानते होंगे, लेकिन उनको एक बार बिहार की हकीकत को जानना चाहिए. वो भी किसी नेता के मुंह से जंगलराज सुन लिए हैं, क्योंकि वो तो कभी बिहार रहे नहीं…

हालांकि आपको बता दें कि बिहार में इंडिया गठबंधन की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए NDA में खलबली सी मच गई है। आलम ये है कि भाजपा नया राजनीतिक मंचों से खड़े होकर कुछ भी बयानबाजियां करते हुए नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां केंद्रीय मंत्री ललन सिंह वोटरों को घर में कैद करने की धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता इंडिया गठबंधन के नेताओं भी व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं। बात करें सीएम योगी की तो ये भी बिहार में पहुँचते ही विकास और लोगों के भलाई की बातें न करते हुए सिर्फ महागठबंधन के नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव और राहुल गांधी की तुलना गांधी जी के बंदरों से तुलना करते हुए नजर आ रहे हैं।

अब योगी का ये बयान सामने आते ही सियासी गलियारों में हलचल और तेज हो गई है। इसपर विपक्षी नेताओं ने पलटवार करना शुरू कर दिया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव से लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी इसका जमकर विरोध किया। यहां तक कि पवन खड़ेगा ने तो इसे हनुमान जी का अपमान बताया है सिर्फ पवन खेड़ा बल्कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी योगी के इस बयान को लेकर उन्हें जमकर घेरा उन्होंने तो भाजपा नेताओं को गप्पू और चंपू बता दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे गप्पू और चंपू से बिहार को बचाना है,

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार कुछ सीटें हैं जो की लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। उन्ही में से एक सीट है छपरा जहां से RJD की तरफ से खेसारी लाला यादव चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन उनको लेकर भाजपा नेता लगातार ट्रोल कर रहे हैं। कमाल की बात तो ये है कि ट्रोल भी वो लोग कर रहे हैं जो खुद भोजपुरी कलाकार हैं और भाजपा में शामिल हैं। हालाँकि खेसारी लाल यादव भी ऐसे नेताओ को जमकर जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर खेसारी लाल यादव ने भाजपा मंडली को जमकर घेरा है। खैर ये तो रही चुनावी बयानबाजी और तानाकशी लेकिन अब देखना ये होगा कि जनता को आखिर किसके मुद्दे कितने पसंद आते हैं जनता किसपर अपना भरोषा जता पाएगी।

Related Articles

Back to top button