ऑलराउंडर्स ने लिखी भारत की विश्वकप जीत की इबारत

- 1983 और 2011 के बाद 2025 में हरफनमौला का कमाल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नवी मुंबई। भारतीय महिला टीम ने वनडे विश्वकप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर की सेना न सिर्फ विजेता बनीं बल्कि उन्होंने उन आलोचकों के भी मुंह भी बंद करा दिए जिन्हें महिलाओं के क्रिकेट खेलने पर आपत्ति होती थी। इसी के साथ अब भारत के नाम तीन आईसीसी वनडे विश्वकप खिताब दर्ज हो गए हैं, जिनमें दो पुरुष टीम ने जीते हैं और एक महिला टीम ने अपने नाम किया है। दिलचस्प बात यह है कि भारत ने जब-जब वनडे विश्वकप का खिताब जीता है, उसकी इबारत ऑलराउंडर ने ही लिखी है।
1983 में कपिल देव के नेतृत्व में इंडिया ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराकर इतिहास रचा था। इस मुकाबले में भारत की जीत के हीरो दिग्गज ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ थे। उन्होंने फाइनल में 26 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके थे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। फिर 2011 में भारत ने श्रीलंका को फाइनल में छह विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस विश्वकप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने जीता था। उन्होंने विश्वकप में 362 रन बनाए और 15 विकेट चटकाए थे। खिताबी मुकाबले में युवी ने दो विकेट झटके और 21 रनों की नाबाद पारी खेली थी। और अब टीम इंडिया ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में द. अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया। दिलचस्प बात ये है कि एक बार फिर भारत की खिताबी जीत में ऑलराउंडर ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं। दीप्ति शर्मा ने पूरे विश्वकप में 215 रन बनाए और 22 विकेट चटकाए।
2025 ने क्रिकेट को दिए नए चैंपियन्स
मुंबई। साल 2025 क्रिकेट की दुनिया में उस रीसेट बटन की तरह रहा, जिसने कई टीमों की किस्मत पलट दी। लंबे इंतजार और अधूरे सपनों के सिलसिले को खत्म करते हुए इस साल चार अलग-अलग टूर्नामेंट्स में नए चैंपियन्स उभरे। बिग बैश लीग में हॉबार्ट हरिकेन्स, आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में दक्षिण अफ्रीका और महिला वनडे विश्व कप में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया और पहली बार खिताब जीता। यह वो साल रहा जब मेहनत, उम्मीद और इतिहास, सबने मिलकर नए चैंपियन्स का अध्याय लिखा। आईपीएल में बेंगलुरु ने रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम को पहला आईपीएल खिताब दिलाया। वहीं ‘चोकर्स’ कहे जाने वाली अफ्रीका टीम ने आस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल या यूं कहें पहला आईसीसी खिताब जीता। और फिर हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्वकप जीता।



