तेजस्वी यादव का बड़ा बयान कहा- चुनाव आयोग मर गया
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हम चुनाव आयोग से कुछ सवाल के जवाब चाहते हैं. समस्तीपुर में पर्चियां मिली थीं. यही वजह है कि लोग डरे हुए हैं, घबराए हुए हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने चुनाव आयोग को ‘मृत’ बताया और वोटिंग डेटा छिपाने का आरोप लगाया. तेजस्वी ने बीजेपी पर अधिकारियों के माध्यम से चुनाव में धांधली की कोशिश का आरोप भी लगाया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल यानी कि 11 नवंबर को होने वाला है. इससे पहले ही तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने पीसी में कहा कि मैंने सबसे ज्यादा 171 सभाएं की हैं. कोई ऐसा जिला, ब्लॉक नहीं बचा जहां हम नहीं गए. तेजस्वी की इस पीसी में उनके साथ उनकी बड़ी बहन मीसा भारती भी मौजूद रहीं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हम चुनाव आयोग से कुछ सवाल के जवाब चाहते हैं. समस्तीपुर में पर्चियां मिली थीं. यही वजह है कि लोग डरे हुए हैं, घबराए हुए हैं.
तेजस्वी ने कहा कि गृहमंत्री को कोई काम नहीं है वे इस समय पटना में डेरा बनाए हुए हैं. उन्होंने कई बड़े-बड़े अधिकारियों को बुलाया है, और गड़बड़ी करने का निर्देश दिए गए हैं. चुनाव से पहले किन-किन लोगों को उठाना है. ये सब अधिकारियों को बताया जा रहा है. इनकी बौखलाहट बता रही है कि ये अब लोग जाने वाले हैं.
आगे कहा कि हमारे लोगों की भी पैनी नजर सब पर बनी हुई है. ये जानकारी हमें उन्हीं अधिकारियों से मिली है, जिन्हें ये निर्देश दिए गए हैं. 4 दिन बाद भी चुनाव आयोग ने पहले फेज में कितने महिला और पुरुष मतदाताओं ने वोटिंग की इसका आंकड़ा नहीं दिया है. ये क्यों छुपाया जा रहा है. चुनाव आयोग मर चुका है.
सबसे ज्यादा सभाएं की हैं मैंने- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने सबसे अधिक 171 सभाएं की हैं. कोई ऐसा जिला, ब्लॉक नहीं बचा जहां हम नहीं गए. लोगों का मूड बदलाव का है. अब 20 साल पुरानी सरकार को बदलना है, 20 साल राज करने के बाद भी ंदा सरकार ने बिहार को सबसे पीछे किया. एनडीए ने 20 साल में बिहार को अंतिम पायदान तक पहुंचा दिया है.
14 नवंबर को बनेगी हमारी सरकार- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि, बिहार के लोग इस बार इतिहास रचने जा रहे है. बिहार में 2 उप मुख्यमंत्री हैं, उनसे हमने सदन में पूछा कि, बिहार किस चीज में आगे है. वो बता दो. दोनों में से कोई नहीं बता पाया है. 14 तारीख को हमारी सरकार बनेगी. आने वाले दिनों में बिहार आगे बढ़ेगा.



