देश में हुआ इतना बड़ा ब्लास्ट और मोदी कर रहे विदेश यात्रा, विपक्ष ने कर दी बड़ी मांग!
वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी की आग लगे बस्ती में, हम तो मस्त रहें अपनी मस्ती है। ऐसा ही कुछ सीन है हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी की आग लगे बस्ती में, हम तो मस्त रहें अपनी मस्ती है। ऐसा ही कुछ सीन है हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का। जी हाँ दोस्तों सही सुना आपने एक तरफ जहां देश में इतनी बड़ी घटना घट गई है। देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास इतना बड़ा बम ब्लास्ट हुआ।
वही लाल किला जहां से प्रधानमंत्री मोदी खुद भाषण देते हैं। उसी लाल किले से कुछ दूरी पर इतना बड़ा ब्लास्ट होना देश की सुरक्षा एजेंसियों और गृह मंत्रालय पर एक बेहद गंभीर धब्बा है। बेगुनाह लोग मरे, घायल हुए घायलों का अस्पताओं में इलाज चल रहा है। जाने कितने लोगों की गाड़ियां आग का शिकार हो गई। लेकिन इससे हमारे देश की सरकार या प्रधानमंत्री जी को क्या। अगर इन सबकी पड़ी होती तो वो भी आज देश के इस संकठ भरी घड़ी में यहीं लोगों के साथ खड़े होते, लेकिन ऐसा नहीं उन्हें भला इन सबके क्या? उन्हें तो विदेश जाकर बर्थडे सेलिब्रेट करना है। सोचिये जरा ये जब सुनने में ही इतना अजीब है तो असल में लोगों को कैसा फील हो रहा होगा।
दरअसल इस गमी भरे पल में भी पीएम मोदी को विदेशी रिश्तों की पड़ी है तभी तो दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट में इतने लोगों की जानें गई लेकिन इन सबके बावजूद पीएम मोदी विदेश निकल लिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमालयी देश भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें जन्मदिन के जश्न में शामिल होने भूटान पहुंच चुके हैं। इस दौरे के दौरान, पीएम मोदी भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, उनके पिता और उनसे पहले के राजा, चौथे राजा और प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से मिलेंगे.
दौरे पर जाने से पहले एक बयान में नरेंद्र मोदी ने कहा, “मुझे यकीन है कि मेरी यह यात्रा हमारी दोस्ती के बंधन को और गहरा करेगी और साझा प्रगति और समृद्धि की दिशा में हमारी कोशिशों को मजबूत करेगी.” उन्होंने कहा, “महामहिम चौथे राजा की 70वीं जयंती मनाने के लिए भूटान के लोगों के साथ शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात होगी. यात्रा पर निकलने से पहले बाकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी किया जिसमें साफ़-साफ़ पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “भूटान के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं कई कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा. यह दौरा ऐसे वक्त हो रहा है, जब भूटान महामहिम चौथे राजा का 70वां जन्मदिन मना रहा है.”
वहीं एक तरफ जहां पीएम मोदी भूटान की यात्रा पर निकले तो दूसरी तरफ पीएम मोदी की इस विदेश यात्रा पर विपक्ष आगबबूला हो उठा और सवाल उठने लगे। इसी कड़ी में ऐसे में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर तीखा वार किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “आग लगे बस्ती में, मोदी अपनी मस्ती में। देश Pain में, मोदी Plane में।” संजय सिंह ने कहा कि जब देश की राजधानी पर आतंकी हमला हुआ है, तब प्रधानमंत्री का विदेश दौरे पर निकल जाना असंवेदनहीनता की हद है। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि देश जल रहा है, लोग खौफ में हैं, और प्रधानमंत्री जन्मदिन मनाने निकल पड़े हैं।
न सिर्फ विपक्षी नेता बल्कि सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी और भाजपा सरकार की जमकर आलोचना हो रही है। इसी कड़ी में अपने सोशल पर ट्वीट करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रणविजय सिंह ने भी मोदी के इस और की आलोचना की। उन्होंने पीएम मोदी का भूटान जाते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि- 12 घंटे पहले देश पर हमला हुआ. 13 भारतीयों की मौत हो गई. मोदी सज धजकर भूटान निकल गए. मतलब किसी घर पर हमला हो, और घर का मुखिया कहे कि मुझे तो घूमने विदेश जाना है. तुम लोग अपना देख लो. हद निर्लज्जता है।
दोस्तों इस विस्पोट से न सिर्फ पीएम मोदी की बल्कि अमित शाह की खूब आलोचना हो रही है। यहां तक की अब उनके इस्तीफे की भी मांग उठने लगी है। इसी कड़ी में यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वो तो कहते हैं कि कोई घुसपैठिया नहीं घुस रहा तो ये घटनाएं कैसे हो रही हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह दावा करते हैं कि कोई घुसपैठिया नहीं घुस रहा है, तो फिर ये घटनाएं कैसे हो रही हैं? कुछ दिन पहले पहलगाम में हमारे बच्चों की हत्या कर दी गई.
वो देख रहे हैं कि क्या हो रहा है. फिर भी कहते रहते हैं कि वो सब ठीक कर देंगे. उन्होंने कहा कि इससे पहले, 2019 के चुनावों से ठीक पहले पुलवामा में घटना हुई थी, इसकी हमले की भी कोई जांच नहीं हुई. पूरा देश तनाव में है, कई निर्दोष लोग मारे गए हैं. अब इस घटना की जिम्मेदारी कौन लेगा? इसके लिए सीधे तौर पर अमित शाह जिम्मेदार हैं. उन्हें तुरंत इस्तीफा देकर घर जाना चाहिए. ये सीधे तौर पर सरकार की विफलता है, गृहमंत्री कल भी चुनावों में व्यस्त थे.
दोस्तों इस धमाके के बाद राजधानी की तस्वीर बदल चुकी है। लाल किला तीन दिनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है। आसपास की सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात है। मेट्रो स्टेशनों पर तलाशी बढ़ा दी गई है, बाजारों में जांच चल रही है और सुरक्षा एजेंसियां लगातार सर्च ऑपरेशन कर रही हैं। दिल्ली पुलिस, एनआईए और आईबी सभी मिलकर धमाके की तह तक पहुंचने में जुटे हैं। वहीं भाजपा सरकार पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं।



