तेजस्वी यादव का एग्जिट पोल पर तीखा हमला, कहा- इस बार NDA के होश उड़ गए है

तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव के एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारे फीडबैक के मुताबिक एनडीए के होश उड़ गए हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव के एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारे फीडबैक के मुताबिक एनडीए के होश उड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि ये वही गोदी मीडिया जिन लोगों ने सर्वे दिखाया कि पाकिस्तान में इस्लामाबाद, लाहौर, कराची पर कब्जा हो गया है. इस बार जो 72 लाख ज्यादा वोट पड़े हैं वो नीतीश कुमार को बचाने के लिए नहीं हैं.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमने पहले भी कहा था कि 14 तारीख को वोट की गिनती होगी और 18 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह होगा. जिस तरीके का फीडबैक हमें मिल रहा है, उससे एनडीए के लोगों के होश उड़ गए हैं. बिहार में दोनों चरणों के मतदान के बाद बुधवार को अपने सरकारी आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तेजस्वी यादव ने यह बातें कही.

तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार एनडीए में आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई कि सीएम का चेहरा कौन होगा? यह वही गोदी मीडिया है जिन लोगों ने सर्वे दिखाया कि पाकिस्तान में इस्लामाबाद, लाहौर, कराची पर कब्जा हो गया है. यह वही सर्वे है जिन्होंने घुसपैठियों सबको भी बिहार में घुसा दिया था. गोदी मीडिया प्रोपेगेंडा फैला रही है.

तेजस्वी ने कहा कि जो सर्वे दिखाया जा रहा है अगर उनसे सैंपल साइज पूछा जाए तो कोई जवाब नहीं है. कोई सैंपल साइज के बारे में नहीं बता रहा है. सैंपल हो या सर्वे हो इसका मानक क्या है? यह भी नहीं बताया जा रहा है. पीएमओ से जो तय होकर के आता है. जो अमित शाह अपने कलम से लिख करके देते हैं, वही मीडिया वाले बताते और बोलते हैं. 2020 की तुलना इस बार के मतदान से की जाए तो 72 लाख लोगों ने इस बार ज्यादा मतदान किया है.

ये वोट नीतीश कुमार को बचाने के लिए नहीं पड़े
तेजस्वी ने कहा कि अगर 72 लाख को 243 विधानसभा सीटों में बांट दिया जाए तो 29,500 के आसपास हर विधानसभा में वोट बढ़े हैं. यह वोट नीतीश कुमार को बचाने के लिए नहीं पड़े हैं, यह सरकार को बदलने के लिए वोट पड़े हैं. सरकार बदलने जा रही है. इतने लोगों परिवर्तन के लिए वोट किया है. 16,17% लोग सीएम नीतीश कुमार सीएम के रूप में देखना चाहते थे. प्रशासन के लोगों पर दवाब डालने की जरूरत होती है. उसे बिहार के लोग जान रहे हैं. बिहार की जनता सब समझती है. इस बार सर्वे चलाया गया और पूरा प्रयास किया जाएगा कि काउंटिंग को स्लो किया जाए.

लोकतंत्र की हत्या के लिए मिलिट्री से फ्लैग मार्च
उन्होंने कहा कि दहशत जिला हेड क्वार्टर में पैदा किया जाएगा. जहां बम ब्लास्ट होगा, वहां कोई कार्रवाई नहीं करेंगे लेकिन लोकतंत्र की हत्या के लिए मिलिट्री से फ्लैग मार्च पूरे जिले में करवाएंगे. ताकि, एक दहशत लोगों के बीच में पैदा हो सके. पिछली बार भी लोगों ने बदलाव के लिए परिवर्तन के लिए वोट दिया था.

वह बेईमानी हुई और केवल 12,000 का अंतर रहा. इस बार हम लोग महागठबंधन भारी बहुमत से सरकार बनने जा रही है. हमारे लोग कुर्बानी देंगे. लेकिन, इस बार काउंटिंग में बेईमानी नहीं होने देंगे. हमारे लोग सजग हैं और डटे हुए हैं. बिहार लोकतंत्र की जननी है और यहां से हम लोग लोकतंत्र को कभी मिटने नहीं देंगे. यह सर्वे झारखंड और बंगाल में भी हरा रहा था.

18 को हम शपथ ग्रहण करेंगे
तेजस्वी ने हमला करते हुए कहा कि मोदी जी को टीटीएम करने वाले चैनलों ने उनकी सीटों को 400 के पार पहुंचा दिया था. एग्जिट पोल वालों में तो कल अभिनेता धर्मेंद्र को भी मार दिया था. गजब के न्यूज़ चैनल हैं. पूरे देश में अच्छी पत्रकारिता हो रही है. आज तक ऐसी पत्रकारिता हम लोगों ने नहीं देखी है. बीजेपी वाले लोगों ने तो श्रद्धांजलि भी दे दी थी. यह हाल मीडिया का है मालिक और पत्रकार सब जान रहे हैं कि हकीकत क्या है? 18 तारीख को हम लोग शपथ ग्रहण करेंगे. नौकरी वाली सरकार आने वाली है और कलम राज स्थापित होगा.

Related Articles

Back to top button