बिहार में चुनाव के एग्जिट पोल पर मची रार

सत्ता पक्ष ने सराहा विपक्ष ने नकारा

राजद बोली तेजस्वी 18 को लेंगे शपथ
एनडीए बोला- विकास केलिए पड़ा बंपर वोट
पप्पू यादव के बयान केबाद हलचल तेज

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार चुनाव को लेकर अलग-अलग एजेंसियों ने सर्वे किया है, जिसके आंकड़े सामने आ गए हैं। बिहार के ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। जबकि महागठबंधन एग्जिट पोल के आंकड़ों में पिछड़ती नजर आ रही है। इन आंकड़ों को जहां सत्ता पक्ष ने सराहा है वहीं विपक्ष ने नकार दिया है। इन आंकड़ों को लेकर आरजेडी समेत कई दलों ने बकवास बताया है। आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, एग्जिट पोल पहले भी गलत साबित हुए हैं, इस बार भी होंगे, तेजस्वी की जीत होगी बंपर, जनता जीत रही है, जनता ने जो वोट दिया है, ये जीत किसी भी कीमत पर होगी।
उन्होंने कहा, बिहार जीतेगा, एनडीए सरकार के खिलाफ जनता ने वोट किया है, तेजस्वी यादव सरकार बनाने के लिए वोट किया है, जो लोग एग्जिट पोल देखकर मुगालते में हैं उन्हें रहने दीजिए। सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं। इससे पहले आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि अगली सरकार उनके नेतृत्व में बनाई जाए। राजद प्रवक्ता ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार बिहार में इतनी तादाद में वोटिंग हुई। पहले चरण में मतदाताओं ने वोट देकर इतिहास बना दिया। दूसरे चरण में भी ऐसी ही तस्वीर देखने को मिल रही है। उधर पप्पू यादव के बयान से बिहार की राजनीति में नई हलचल मच गई है। एक ओर जहां महागठबंधन में नीतीश कुमार की संभावित घर वापसी की चर्चा तेज हो गई है, वहीं एनडीए खेमे में इस बयान को लेकर हलचल है। अब नजरें 2025 के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर हैं, जो तय करेंगे कि पप्पू यादव की भविष्यवाणी कितनी सही साबित होती है।

एनडीए का अर्थ है नैया डूबेगी अबकी बार : मृत्युंजय तिवारी

राजेडी नेता कहा, जैसे सूरज का पूरब में उगना तय है वैसे ही बिहार में तेजस्वी सरकार बनना तय है, एनडीए का अर्थ है नैया डूबेगी अबकी बार। 18 को तेजस्वी का शपथग्रहण तय है। दावे तो बहुत किए गए हैं, 400 पार का नारा भी जनता ने देखा है, 14 नवंबर को बिहार इतिहास लिखने जा रहा है।

चुनाव प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए, पेश किए जाते हैं पोल : तेजस्वी

महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बुधवार को बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की जीत की भविष्यवाणी करने वाले एग्जिट पोल को खारिज करते हुए कहा कि वह न तो झूठे आशावाद में जीते हैं और न ही गलतफहमी में। यादव ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ज़ोर देकर कहा कि लोग मतदान के लिए लंबी कतारों में खड़े हैं और मतदान प्रक्रिया अभी खत्म भी नहीं हुई है, एग्जिट पोल बिहार चुनाव में एनडीए की जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं। उन्होंने सर्वेक्षण के सैंपल साइज़ और मानदंडों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया है। ये सर्वेक्षण सिर्फ़ मनोवैज्ञानिक असर डालने के लिए, चुनाव प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए, पेश किए जाते हैं। अगर आप इन सर्वेक्षणों को दिखाने वालों से सैंपल साइज़ के बारे में पूछेंगे, तो कोई भी आपको नहीं बता पाएगा। न तो सैंपल साइज़ और न ही सर्वेक्षण के मानदंड सार्वजनिक किए गए हैं। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि महागठबंधन ने मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोगों से फीडबैक लिया और 1995 के बिहार विधानसभा चुनावों से भी बेहतर नतीजे हासिल करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। तेजस्वी ने 18 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की अपनी पूर्व घोषणा को भी दोहराया और राज्य में बदलाव का हवाला देते हुए कहा कि लोगों ने एनडीए सरकार के खिलाफ़ बड़ी संख्या में वोट दिया है।

बीजेपी नीतीश की पीठ में खंजर घोंप देगी : पप्पू यादव

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने इस बार महागठबंधन के पक्ष में मतदान किया है और एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। पप्पू यादव ने कहा कि एग्जिट पोल कब सही रहा है? वोटिंग खत्म होते ही शाम पांच बजे नतीजे दिखाने लगते हैं और कहते हैं कि 65 प्रतिशत महिलाओं ने एनडीए को वोट दिया। यह सब आंकड़ेबाजी है, असल फैसला तो चुनाव आयोग करेगा कि किसे जनता ने चुना है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब हर बार एग्जिट पोल गलत साबित होते हैं, तो फिर इस बार उन पर भरोसा क्यों किया जा रहा है। पप्पू यादव ने नीतीश कुमार को सीधा संदेश देते हुए कहा कि नीतीश कुमार आपका घर महागठबंधन है। बीजेपी आपकी पीठ में खंजर घोंप देगी. आपकी पार्टी जेडीयू में जो लोग विभीषण हैं, वो आपको कब धोखा दे देंगे, यह आपको भी मालूम नहीं है। इसलिए मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप अपने घर यानी महागठबंधन में वापस आइए। निर्दलीय सांसद ने यह भी कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और इस बार के नतीजे एनडीए को चौंका देंगे।

बिहार के बाद अब बीएमसी चुनाव पर सियासी नजर

भाजपा ने मुंबई में बड़ा बदलाव,चार नए महासचिव नियुक्त, कांग्रेस समेत अन्य दलों ने प्रारंभ की तैयारी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गए हैं और इसी के साथ अब भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए तैयारी तेज कर दी है। बीएमसी चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा संगठनात्मक फेरबदल किया है, जिसके तहत मुंबई में चार नए महासचिव नियुक्त किए गए हैं। बीजेपी द्वारा राजेश शिरवाडकर, गणेश खापरकर, आचार्य पवन त्रिपाठी और श्वेता पारुलेकर शामिल हैं।
ये नई नियुक्तियां बीजेपी की मुंबई इकाई के अध्यक्ष और विधायक अमित साटम ने की हैं। बीएमसी के चुनाव संभावित रूप से जनवरी 2026 में होने वाले हैं। इसको लेकर सत्तारूढ़ दलों के साथ-साथ विपक्षी दल भी जोरदार तैयारियों में लगे हैं। महायुति एकसाथ मिलकर चुनाव लडऩे की बात कह रही है तो महाविका अघाड़ी के सहयोगी दल अलग-अलग चुनाव लडऩे का ऐलान कर चुके हैं। कांग्रेस एमवीए से अलग अकेले अपने दम पर बीएमसी चुनाव में उतर सकती है। वहीं, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतर सकते है। शरद पवार की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। वहीं, महायुति की स्थिति स्पष्ट है कि बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना, अजित पवार की एनसीपी, तीनों साथ मिलकर ही बीएमसी चुनाव के मैदान में उतरेंगे।

कांग्रेस अकेले लड़ेगी चुनाव

हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने घोषणा की थी कि कांग्रेस अकेले चुनाव लडऩे का प्लान बना रही है। कांग्रेस आलाकमान से चर्चा के बाद स्थानीय स्तर पर यह फैसला लिया गया है। कांग्रेस नेता ने कहा था कि बीएमसी चुनाव में कांग्रेस को 30-35 सीटें मिलती हैं। हालांकि, कांग्रेस नेता ने स्पष्ट किया कि अगर समान विचारधारा वाले राजनीतिक दल प्रस्ताव रखते हैं, तो पार्टी उनके साथ चुनाव लडऩे को तैयार है. समान विचारधारा वाली बात से साफ है कि कांग्रेस राज ठाकरे के साथ नहीं जाना चाहती और इसी नाराजगी के चलते उद्धव ठाकरे के साथ भी गठबंधन में चुनाव नहीं लडऩा चाहती।

बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद को फिर झटका

दिल्ली हाईकोर्ट ने दी 72 घंटे की चेतावनी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद को वह विज्ञापन प्रसारित करने से रोक दिया है, जिसमें अन्य च्यवनप्राश को धोखा बताया गया था। अदालत ने पतंजलि आयुर्वेद को निर्देश दिया कि वह तीन दिन में सभी इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और प्रिंट मीडियम से इस विज्ञापन को हटाए।
हाई कोर्ट ने कहा, विज्ञापन के जरिए यह संदेश देना कि सिर्फ पतंजलि का ही प्रोडक्ड असली है और दूसरे धोखा है, यह गलत है और सामान्य तौर च्यवनप्राश की सभी कैटिगरी को बदनाम करता है। जस्टिस तेजस करिया ने कहा, कोई भी शख्स अगर आयुर्वेदिक प्रोडक्ट का निर्माण कानून और उसमें दर्ज नियमों का पालन करते हुए करता है, तो उसके प्रोडक्ट को भ्रामक बताकर बदनाम नहीं किया जा सकता, जब कानून उसे अच्छी और स्वीकार्य आयुर्वेदिक औषधि मानता है। डाबर इंडिया पतंजलि द्वारा जारी किए गए 25 सेकंड के विज्ञापन से व्यथित था, जिसका शीर्षक था 51 जड़ी-बूटियाँ। 1 सत्य। पतंजलि च्यवनप्राश! पतंजलि के विज्ञापन में, एक महिला अपने बच्चे को च्यवनप्राश खिलाते हुए कहती है, चलो धोखा खाओ। इसके बाद, रामदेव कहते हैं, अधिकांश लोग च्यवनप्राश के नाम पर धोखा खा रहे हैं।
उच्च न्यायालय ने कहा कि यह विज्ञापन एक आयुर्वेदिक फॉर्मूलेशन, अर्थात् च्यवनप्राश से संबंधित है और योग एवं वैदिक प्रथाओं के जाने-माने विशेषज्ञ रामदेव द्वारा प्रस्तुत इस विज्ञापन के एक सामान्य दर्शक पर, उनका यह दावा कि केवल उनका उत्पाद ही असली च्यवनप्राश है, एक गहरी छाप छोड़ सकता है।

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की एसआईटी जांच की मांग

बॉम्बे हाई कोर्ट ने ने पुलिस से मांगा जवाब

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। बॉम्बे हाई कोर्ट ने पूर्व मंत्री बाबा सिद्दकी मर्डर केस की एसआईटी जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर मुंबई पुलिस से जवाब मांगा है। सिद्दीकी की पत्नी शहजीन ने कोर्ट में यह याचिका दायर की है। इसमें दावा किया गया है कि पुलिस केस के असली दोषियों को पकडऩे में नाकाम रही है।
याचिका में शहजीन ने बिल्डर और राजनीतिक सांठगांठ पर आरोप लगाया है। इसके साथ ही जांच के लिए एसआईटी गठन की मांग की है। जस्टिस अजय गडकरी और जस्टिस आर.आर भोसले की बेंच ने संयुक्ति पुलिस आयुक्त (अपराध) और संबंधित जांच अधिकारी को याचिका के जवाब में हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया। पुलिस को मामले से जुड़ी केस डायरी पेश करने को कहा है। 11 दिसंबर को याचिका पर अगली सुनवाई रखी गई है। सुनवाई के दौरान इस मामले में जिशान सिद्दीकी के बयान दर्ज किए जाने के संबंध में संशय व्यक्त किया गया था। अब तक 26 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की विधवा शहज़ीन जय़िाउद्दीन सिद्दीकी की याचिका के जवाब में पुलिस आयुक्त हलफऩामा दायर करेंगे। याचिका में अपने पति की हत्या की आगे की जाँच या स्वतंत्र जाँच की माँग की गई है। न्यायमूर्ति ए.एस. गडकरी और न्यायमूर्ति आर.आर. भोंसले के समक्ष सुनवाई के दौरान, शहज़ीन की ओर से वकील प्रदीप घरात ने कहा कि याचिका दायर करने के बाद, उनके बेटे जीशान सिद्दीकी को दी गई वाई+ सुरक्षा कम कर दी गई है।

दिल्ली ब्लास्ट की जांच के लिए स्पेशल टीम गठित

10 सदस्यों की होगी टीम, डीजी विजय सखारे करेंगे नेतृत्व
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली कार धमाके के बाद सभी जांच एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं, एनआईए ने धमाके की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है। कई वरिष्ठ अधिकारी इस टीम क हिस्सा होंगे।
एनआईए के द्वारा गठित की गई इस टीम का नेतृत्व एडीजी रैंक के अधिकारी करेंगे। दिल्ली धमाके के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीते दिन ही मामले की जांच एनआईए्र को सौंप दी थी। एनआईए ने मामले की जांच के लिए 10 सदस्यों की स्पेशल टीम बनाई है, जिसका नेतृत्व एडीजी विजय सखारे करेंगे। विजय सखारे 1996 केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। उनके अलावा इस टीम में आईजी, 2 डीआईजी, 3 एसपी और अन्य डीएसपी रैंक के अधिकारी शामिल होंगे। दिल्ली पुलिस ने लाल किले के सामने हुए विस्फोट को आतंकी हमला बताते हुए यूएपीए के अंतर्गत मामला दर्ज किया था। हृढ्ढ्र ने भी केस दर्ज करते हुए फौरन जांच शुरू कर दी है। कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

बंगाल केबीरभूमि से 20 हजार जिलेटिन छड़ें बरामद

राजधानी दिल्ली में कार विस्फोट की घटना को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल पुलिस ने बीरभूम जिले से 20 हजार जिलेटिन छड़ें बरामद की हैं। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या इन दोनों घटनाओं में कोई कनेक्शन है और क्या आतंकी दिल्ली की तरह ही बंगाल को भी दहलाने की साजिश रच रहे थे? पुलिस ने बताया कि 50 बैग में भरकर 20 हजार जिलेटिन छड़ों को एक पिक अप वैन से जब्त किया गया। यह वैन पड़ोसी राज्य झारखंड के पाकुड़ से बंगाल जा रही थी। मंगलवार की रात बीरभूम में सुल्तानपुर नलहाटी रोड पर पुलिस ने जांच के दौरान इस पिकअप वैन को पकड़ा। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि ये जिलेटिन की छड़ें गैरकानूनी तरीके से ले जायी जा रहीं थी और पुलिस ने पाकुड़ पुलिस के साथ समन्वय करके इस गाड़ी को पकड़ा। अब जांच एजेंसियां घटना की तह तक जाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या बीरभूम में पकड़ी गई गाड़ी फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा तो नहीं है?

Related Articles

Back to top button