एसआईआर से आया लोकतंत्र पर संकट:खरगे

- बोले- मतदाता सूची की अखंडता की रक्षा के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध
- कांग्रेस अध्यक्ष बोले- एसआईआर प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग का आचरण बेहद निराशाजनक रहा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरग़े ने आरोप लगाया कि एसआईआर प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग का आचरण बेहद निराशाजनक रहा है और भाजपा वोट चोरी के लिए एसआईआर प्रक्रिया का हथियार बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मतदाता सूची की अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। एक्स पर एक पोस्ट में, खरगे ने कहा कि पार्टी ने उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के एआईसीसी महासचिवों, एआईसीसी प्रभारियों, पीसीसी, सीएलपी और एआईसीसी सचिवों के साथ एक व्यापक रणनीति समीक्षा की, जहां विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया चल रही है।
ऐसे समय में जब लोकतांत्रिक संस्थाओं में जनता का विश्वास पहले से ही कम हो रहा है, एसआईआर प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग का आचरण बेहद निराशाजनक रहा है। उन्होंने कहा कि उसे तुरंत यह दिखाना होगा कि वह भाजपा की छत्रछाया में काम नहीं कर रही है और उसे भारत की जनता के प्रति अपनी संवैधानिक शपथ और निष्ठा याद है, किसी सत्तारूढ़ दल के प्रति नहीं। अगर चुनाव आयोग इस पर ध्यान नहीं देता है, तो यह विफलता केवल प्रशासनिक नहीं है – यह चुप्पी की मिलीभगत बन जाती है। खरगे ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता, बीएलओ और जिला, शहर, ब्लॉक अध्यक्ष निरंतर सतर्क रहेंगे और असली मतदाताओं को हटाने या फर्जी मतदाताओं को शामिल करने की हर कोशिश का, चाहे वह कितनी भी सूक्ष्म क्यों न हो, पर्दाफाश करेंगे। उन्होंने कहा, कांग्रेस संस्थाओं के पक्षपातपूर्ण दुरुपयोग से लोकतांत्रिक सुरक्षा उपायों को खत्म नहीं होने देगी। महागठबंधन में शामिल अन्य दलों के साथ कांग्रेस को बिहार विधानसभा चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा। पार्टी केवल छह सीटें जीत सकी। कांग्रेस भाजपा पर वोट चोरी के आरोप लगाती रही है।
नतीजे बड़े पैमाने पर वोट चोरी को दर्शाते हैं: जयराम रमेश
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद आरोप लगाया था कि ये नतीजे बड़े पैमाने पर वोट चोरी को दर्शाते हैं। जयराम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, इसमें कोई शक नहीं कि बिहार के चुनाव नतीजे बड़े पैमाने पर वोट चोरी को दर्शाते हैं – जिसकी साजिश प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और चुनाव आयोग ने रची है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस संविधान की रक्षा और हमारे लोकतंत्र को बचाने के अपने अभियान को और भी मज़बूती से जारी रखने का संकल्प दोहराती है।



