DK शिवकुमार का बयान, कहा- अब किसी दूसरे को मिले मौका

शिवकुमार ने अपने संबोधन में आगे कहा- इस पद के लिए अब दूसरे नेताओं को भी मौका दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ किया कि वे कांग्रेस की फ्रंटलाइन लीडरशिप में बने रहेंगे.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: कर्नाटक की राजनीति में मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान जारी है. इसी बीच KPCC अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने कहा है कि कोई भी पद हमेशा के लिए नहीं होता है. उनके इस बयान के कई मायने निकाले
जा रहे हैं. उन्होंने अन्य नेताओं को मौका देने की बात कही है, हालांकि कांग्रेस की फ्रंटलाइन लीडरशिप में बने रहने का आश्वासन दिया है

कर्नाटक की राजनीति में इन दिनों अलग ही बवाल मचा हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि सियासी गलियारों में कई तरह की अटकलें लगाई जाती रहती हैं. कभी कहा जाता है कि प्रदेश में सीएम बदल सकता है. इसके बाद नए सीएम के तौर पर डी.के. शिवकुमार कमान संभाल सकते हैं. हालांकि इन बातों को लेकर कई बार खंडन भी हो चुका है. इन्हीं सब के बीच अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार का बड़ा बयान सामने आया है.

डी.के. शिवकुमार ने बंगलुरु में इंदिरा गांधी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम कहा, मैं इस पद पर हमेशा नहीं रह
सकता हूं. इस पद पर रहते हुए मुझे साढ़े पांच साल हो चुके हैं. इस साल मार्च में 6 साल पूरे हो जाएंगे. कोई भी पद हमेशा के लिए नहीं होता. उनके इस बयान के अब कई मतलब निकाले जा रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि डीके जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ सकते हैं.

शिवकुमार ने अपने संबोधन में आगे कहा- इस पद के लिए अब दूसरे नेताओं को भी मौका दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ किया कि वे कांग्रेस की फ्रंटलाइन लीडरशिप में बने रहेंगे. उन्होंने कहा- मैं लीडरशिप में रहूंगा. आप लोग चिंता मत करिए, मैं पहली पंक्ति में ही रहूंगा. मैं रहूं या न रहूं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मेरी कोशिश है कि अपने कार्यकाल में पार्टी के 100 ऑफिस बनवाऊं.

डीके 2020 में बने थे अध्यक्ष
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को मई 2020 में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. उन्होंने कहा कि मई 2023 में उप-मुख्यमंत्री बनने पर उनका पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का इरादा था. हालांकि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी ने उन्हें कुछ और समय तक पद पर बने रहने के लिए कहा था. यही वजह है कि उस समय उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया था.

सीएम पद को लेकर मचा हुआ है घमासान
कर्नाटक में पिछले कुछ महीनों से सीएम पद को लेकर घमासान मचा हुआ है. प्रदेश के कई नेता इस बात का दावा कर चुके हैं. जल्द ही प्रदेश में सीएम बदल जाएगा. इसको लेकर कई नेताओं पर तो कार्रवाई भी हो चुकी है. ऐसा
कहा जाता है कि जब कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनी थी. तब तय हुआ था कि शुरुआत 2.5 साल सिद्धारमैया
और बाद 2.5 डीके सीएम रहेंगे. जल्द ही सरकार अपना आधा कार्यकाल पूरा करने वाली है. यही वजह है कि
इस तरह की अटकलें तेज हो चली हैं.

Related Articles

Back to top button