डीके के समर्थकों ने डाला दिल्ली में डेरा

- नहीं टला कर्नाटक में संकट: सिद्धारमैया के मुख्यमंत्री कार्यकाल पर चल रही चर्चा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कर्नाटक कांग्रेस में संकट की चल रही चर्चा के बीच, कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार के एक मंत्री और कुछ एमएलए पार्टी हाईकमान से मिलने के लिए नई दिल्ली गए। कर्नाटक के मिनिस्टर एन चालुवरायस्वामी, एमएलए इकबाल हुसैन, एच सी बालकृष्ण और एस आर श्रीनिवास गुरुवार को दिल्ली गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि शुक्रवार को 12 और एमएलए दिल्ली पहुंच सकते हैं। हालांकि, जब इस बारे में पूछा गया, तो शिवकुमार ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है और उनकी तबीयत ठीक नहीं है।
इससे पहले, करीब एक दर्जन एमएलसी ने नेशनल कैपिटल में डेरा डाला था और कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी से बात की थी। यह घटनाक्रम मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के ढाई साल का कार्यकाल पूरा होने के एक दिन बाद हुआ है। बीस मई 2023 को विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धरमैया और शिवकुमार के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी। कांग्रेस शिवकुमार को मनाने में कामयाब रही व उन्हें उपमुख्यमंत्री बना दिया। उस समय कुछ खबरें थीं कि बारी-बारी से मुख्यमंत्री बनाने के फॉर्मूले के आधार पर समझौता हो गया है, जिसके अनुसार शिवकुमार ढाई साल बाद मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन पार्टी द्वारा इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
हम सब मिलकर काम करेंगे : उपमुख्यमंत्री
अपने कैंप के एमएलए के दिल्ली जाने की खबरों पर, शिवकुमार ने कहा कि उन्हें प्लान के बारे में पता नहीं था। उन्होंने रिपोर्टर्स से कहा, मुझे नहीं पता। मेरे पास ज़्यादा जानकारी नहीं है। मैंने किसी से नहीं पूछा है। मुझे कुछ नहीं पता। उन्होंने आगे कहा कि खराब सेहत की वजह से वे बाहर नहीं निकले हैं, मेरी तबीयत ठीक नहीं है। इसलिए मैं घर से बाहर नहीं निकला हूं। चीफ मिनिस्टर सिद्धारमैया के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि वे सीएम बने रहेंगे, शिवकुमार ने कहा, बहुत खुश हूं, किसने मना किया? किसी ने यह नहीं पूछा कि हम कौन हैं या वे सीएम बनेंगे या नहीं। पार्टी ने हमें जिम्मेदारी दी है, हम उसी के हिसाब से काम करेंगे। हम सब मिलकर काम करेंगे।



