एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है भाजपा : वाड्रा

  • ईडी के मनी-लॉन्ड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल करने से भडक़े

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में नई चार्जशीट दाखिल की। चार्जशीट दाखिल होने के कुछ घंटे बाद ही वाड्रा ने आरोप लगाया कि एजेंसी के पास न तो कोई सबूत है और न ही किसी तरह का बयान, फिर भी उन्हें राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने इस कार्रवाई को विच-हंट बताते हुए कहा कि जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है और इतने सालों की पूछताछ तथा 30,000 से अधिक दस्तावेज देखने के बावजूद कोई गलत काम साबित नहीं हो सका।
ईडी ने यह चार्जशीट ब्रिटेन के डिफेंस डीलर संजय भंडारी से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग केस में दाखिल की है। इस मामले में पहली बार वाड्रा को आरोपी बनाया गया है और वे इस केस के नौवें आरोपी हैं। चार्जशीट में संजय भंडारी, सुमित छड्ढा, संजीव कपूर, अनिरुद्ध वाधवा और कई विदेशी व भारतीय कंपनियों के नाम भी शामिल हैं। अदालत इस चार्जशीट पर 6 दिसंबर को सुनवाई करेगी। ईडी ने यह मामला दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आगे बढ़ाया है।

Related Articles

Back to top button