मशहूर जवान सिंगर का हुआ निधन, ट्रक और कार की भयानक टक्कर में 37 की उम्र में चली गई जान।

इंडस्ट्री से एक बार फिर दुखद खबर सामने आ रही है। साल 2025 के गुजरते-गुजरते अब एक और मशहूर सितारा इस दुनिया को छोड़कर हमेशा के लिए सबसे दूर चला गया है।और, ये स्टार कोई और नहीं, बल्कि एक पॉपुलर सिंगर है..जिनकी आवाज के ना जाने कितने लोग फैन हुआ करते थे।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: इंडस्ट्री से एक बार फिर दुखद खबर सामने आ रही है। साल 2025 के गुजरते-गुजरते अब एक और मशहूर सितारा इस दुनिया को छोड़कर हमेशा के लिए सबसे दूर चला गया है।और, ये स्टार कोई और नहीं, बल्कि एक पॉपुलर सिंगर है..जिनकी आवाज के ना जाने कितने लोग फैन हुआ करते थे। वो अब हम सबके बीच मौजूद नहीं रहे हैं।

दरअसल, जिस सिंगर की हम बात कर रहे हैं..वो कोई और नहीं बल्कि, पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू है। जिनके निधन की दुखद खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, हरमन सिद्धू का 37 साल की उम्र में निधन हो गया है। शुक्रवार शाम को ही अपने गांव ख्याला से लौटते समय उनकी एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। बताया गया है कि, यह दुर्घटना मानसा जिले के पास ख्याला गांव में मानसा-पटियाला रास्ते पर हुई। रात लगभग 10:30 बजे जब सिद्धू गांव खियाला कलां से अपने घर लौट रहे थे, उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से भीषण रूप से टकरा गई।

दुख की बात है कि सिंगर की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए मानसा सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां मौत का कारण कार क्रैश बताया गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ट्रक चालक जरनैल सिंह (निवासी सुनाम) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, एक्सीडेंट की आगे की जांच जारी है। हरमन के निधन से उनके परिवार पर दुखीं का पहाड़ टूट पड़ा है। आख़िर, वो अपने पीछे बीवी और मासूम सी नन्हीं बेटी को जो अकेला छोड़ गए हैं।

हरमन सिद्धू की मौत की दुखद खबर के बाद दिवंगत मशहूर पंजाबी गायक का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उनका आखिरी पोस्ट उनकी बेटी के साथ था। जो कि एक वीडियो था..जिसमें दोनों गेंदे के फूल पकड़े हुए और साथ में पोज देते हुए दिख रहे थे। इसमें हरमन की बेटी की पर्पल ड्रेस में प्यारे से पोज देते हुए तस्वीरें भी थीं। आखिरी पोस्ट गुरनाम भुल्लर के गाने दुनिया पर सेट थी, जिसमें कहा गया था ‘मैंनू होर नहीं कुछ चाहिए दा, मेरी ता दुनिया तू…’।

अब, इस पोस्ट को देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं और कमेंट्स में शोक जता रहे हैं। हरमन के जाने से उनके फैन्स में मातम का माहौल है। वहीं, हरमन सिद्धू के मौत की बुरी खबर ऐसे समय में आई है, जब बीते दिनों यह चर्चा थी कि वह धमाकेदार कमबैक करने वाले हैं। उनके 2 नए गाने रिलीज होने वाले थे। इनके म्‍यूजिक वीडियो की शूटिंग भी पूरी हो चुकी थी।

आपको बता दें कि, पंजाबी म्यूजिक की दुनिया में बीते महीने अक्टूबर में इसी तरह सिंगर राजवीर जवंदा की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। अब, डेढ़ महीने में यह दूसरी बार है, जब पंजाबी सिनेमा और म्यूजिक के दो होनहार यंग सिंगर्स सड़क हादसे में जान गंवा बैठे। गौरतलब है कि, हरमन सिद्धू का गाना ‘पेपर या प्यार’ पंजाब के यंगस्टर्स की जुबान पर लंबे समय तक छाया रहा और आज भी सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर है।

सिद्धू के करियर का गोल्डन पीरियड 2007 से 2011 के बीच रहा, जब डुएट गीतों का दौर चरम पर था। सिंगर अपनी शानदार डुएट जोड़ी और स्टेज पर दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते थे। मिस पूजा के साथ उन्होंने कई फ़ेमस एल्बम रिकॉर्ड किए। जिनमें ‘लव मैरिज’, ‘थके वन जट्टन दा’, ‘पई गया प्यार’ और ‘खुलियां खिड़कियां’ जैसे सुपरहिट गाने शामिल हैं।

स्टेज शो के दौरान उन्हें ‘अखाड़ों का सरताज’ कहा जाने लगा। वहीं, हरमन सिद्धू के सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर अच्छी फैन फॉलोइंग थी। इंस्टाग्राम पर उनके 3,742 फॉलोवर्स, फेसबुक पर 18 हजार फॉलोवर्स और यूट्यूबर पर 13.1K सब्सक्राइबर्स थे। बहरहाल, आपको बता दें कि, अभी डेढ़ साल पहले ही हरमन के पिता का निधन हुआ था। अब उनके घर में मां, पत्नी और एक बेटी अकेली रह गई हैं। हरमन अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। परिवार और फैन्स के लिए यह हादसा किसी सदमे से कम नहीं है।

Related Articles

Back to top button