छोटा सत्र रखकर लोकतंत्र की हत्या कर रही सरकार: सिंघार
आदिवासी वोट काटे जा रहे हैं

- मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र शुरू सत्र की अवधि से नेता प्रतिपक्ष नाराज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से हुई मासूम बच्चों की मौत और प्रदेश में बच्चों पर बढ़ते अत्याचार को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विधायकों ने अनोखे सांकेतिक प्रदर्शन में भाजपा सरकार को पूतना बताते हुए बच्चों की सुरक्षा की मांग की। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा पहुंचते ही सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार से अनुरोध कि सत्र की अवधि बढ़ाई जाए। अगर सत्र छोटे होंगे तो प्रदेश और देश में लोकतंत्र की हत्या होगी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार घोटालों से बचना चाह रही है।
इसलिए विधायकों के सवाल बदले जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर जबरन लगाए जा रहे हैं। बिजली बिल बढ़ाया जा रहा है। सचिवालय को अब तक 1497 प्रश्न मिले हैं। जिसमें तारांकित 751, अतारांकित 746 प्रश्न, ध्यानाकर्षण 194, स्थगन प्रस्ताव 6, अशासकीय संकल्प 14, शून्यकाल 52 मिले हैं। वहीं नियम 139 की 2 सूचनाएं, 15 याचिकाएं, 2 शासकीय विधेयक प्राप्त हुए हैं। सत्र के दौरान शुरुआत में ही कई पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा फिल्म अभिनेता एवं पूर्व सांसद धर्मेन्द्र के निधन पर शोक व्यक्त किया जाएगा। इसके अलावा, दिल्ली में 10 नवंबर को हुए कार विस्फोट के मृतकों तथा राजनांदगांव जिले में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हॉक फोर्स इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि धार सहित आदिवासी बहुल जिलों में योजनाबद्ध तरीके से आदिवासी मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं। सिंघार ने दावा किया कि धार कलेक्टर ने प्रशासन को मौखिक रूप से एसआईआर फॉर्म रोकने के निर्देश दिए हैं ताकि मजदूरी के लिए बाहर गए आदिवासी मतदाताओं को शिफ्टेड वोटर बताकर सूची से हटाया जा सके।
एसआईआर प्रक्रिया की शिकायतों की जांच हो : दिग्विजय
एसआईआर प्रक्रिया की शिकायतों की जांच के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। वे मतदान केंद्र क्रमांक 189 पर पहुंचे, जहां स्थानीय कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने उन्हें मतदाता सूची की खामियां दिखाईं। जिस मकान नंबर 70 पर वे जांच करने पहुंचे, वहां ज्योतिबा फुले शाखा, नवीन नगर संघ कार्यालय का बोर्ड लगा मिला।



