नड्डा के भाषण के दौरान सुरक्षा कर्मी बेहोश, मंच से नहीं हुई मदद, सवालों के घेरे में BJP नेताओं का रवैया

गुजरात में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के भाषण के दौरान एक सुरक्षा कर्मी अचानक बेहोश होकर मंच के पास गिर पड़ा...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दोस्तों गुजरात के वडोदरा शहर में एक सामान्य सी लगने वाली घटना ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है.. यहां ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ नामक कार्यक्रम चल रहा था.. जो भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था.. इस मार्च के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा मंच पर भाषण दे रहे थे.. तभी मंच के ठीक सामने खड़ा एक सुरक्षा कर्मी अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा.. लेकिन नड्डा का भाषण जारी रहा.. वहीं मंच पर मौजूद कोई भी नेता उस सुरक्षा कर्मी की मदद के लिए आगे नहीं आया.. जिसको लेकर विपक्षी दलों ने इसे बीजेपी की ‘संवेदनहीनता’ का प्रतीक बता दिया…

लेकिन क्या यह इतना सरल है.. क्या नड्डा और मंच पर बैठे नेताओं ने वाकई मदद की अनदेखी की.. या यह एक छोटी घटना को तोड़-मरोड़कर राजनीतिक हथियार बनाने की कोशिश है.. इस खबर में हम इस पूरी घटना पर बात करेंगे… दोस्तों आपको बता दें कि ये घटना 29 नवंबर की है.. जब ‘सरदार@150 राष्ट्रीय एकता यात्रा’ करमसद से शुरू होकर वडोदरा पहुंची थी.. यह यात्रा सरदार पटेल की एकता के योगदान को याद करने के लिए देशभर में चलाई जा रही थी.. वडोदरा में विभिन्न समुदायों, धार्मिक संगठनों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हजारों लोग जमा थे.. मंच पर जेपी नड्डा के अलावा गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अन्य नेता मौजूद थे…

वहीं नड्डा का भाषण सरदार पटेल की विरासत पर केंद्रित था.. वे कह रहे थे कि कांग्रेस ने पटेल को इतिहास से मिटाने की कोशिश की.. जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाकर उनकी स्मृति को अमर किया.. तभी, मंच से महज 10-15 फीट दूर खड़े एक जेड-प्लस सिक्योरिटी कमांडो अचानक गिर पड़े… यह कमांडो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल या स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप का सदस्य था.. जो लंबे समय से खड़े होकर ड्यूटी कर रहा था.. वीडियो फुटेज से पता चलता है कि कमांडो गिरते ही आसपास के अन्य सिक्योरिटी स्टाफ और फोटोग्राफर्स ने तुरंत उन्हें घेर लिया.. किसी ने पानी पिलाया, किसी ने हवा की.. और कुछ ही सेकंडों में उन्हें उठाकर मेडिकल हेल्प के लिए ले जाया गया.. पूरी प्रक्रिया 20-30 सेकंड में खत्म हो गई.. कमांडो को थकान या गर्मी के कारण चक्कर आया था.. और बाद में उन्हें पूरी तरह ठीक बताते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी गई..

वहीं अब सवाल यह है कि क्या नड्डा को पता चला.. मंच पर शोर-शराबा था, भाषण चल रहा था, और दूरी भी थी.. कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि नड्डा को तुरंत पता नहीं चला.. इसलिए उन्होंने भाषण जारी रखा.. लेकिन जैसे ही उन्हें इशारा हुआ.. उन्होंने माइक पर रुककर पूछा कि क्या हुआ? कोई गिर गया? ठीक तो है न? तुरंत मेडिकल मदद दो.. और मंच पर बैठे अन्य नेताओं ने भी सिक्योरिटी टीम को इशारा किया.. फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, कमांडो थकान के कारण गिरे, लेकिन सिक्योरिटी स्टाफ ने तुरंत मदद की.. नड्डा ने भाषण जारी रखा, लेकिन बाद में चिंता जताई.. इसी तरह, देशगुजरात की खबर में कहा गया कि फोटोग्राफर और अन्य स्टाफ ने तुरंत ध्यान दिया.. जबकि मंच पर भाषण चलता रहा..

आपको बता दें कि इस घटना ने विपक्ष को मौका दे दिया.. सबसे पहले कांग्रेस ने हमला बोला.. इंडियन यूथ कांग्रेस ने एक्स पर एक छोटा वीडियो क्लिप शेयर किया.. जिसमें सिर्फ कमांडो का गिरना दिखाया गया.. गुजरात में जेपी नड्डा के भाषण के दौरान सुरक्षा कर्मी बेहोश हो गया.. लेकिन नड्डा ने भाषण नहीं रोका.. मंच पर बीजेपी नेताओं ने कोई मदद नहीं की.. यह बीजेपी की संवेदनहीनता है.. कांग्रेस नेता शुभम शर्मा ने लिखा कि जेपी नड्डा और अन्य नेताओं के सामने सिक्योरिटी गार्ड गिरा.. लेकिन कोई नहीं उठा.. मथुरुभूमि न्यूज की रिपोर्ट में कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी ने मानवता बेच दी है.. अगर अपने सिक्योरिटी स्टाफ की परवाह नहीं, तो जनता की कैसे करेंगे..

आम आदमी पार्टी (आप) और अन्य विपक्षी दलों ने भी इसे महंगाई, बेरोजगारी और किसान संकट से जोड़ दिया.. एक एक्स पोस्ट में कहा गया कि अगर बीजेपी को गिरते व्यक्ति की परवाह नहीं.. तो आम आदमी की तकलीफें कैसे समझेंगे.. उनके लिए सत्ता ही सब कुछ है.. वहीं इंडिया विद कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर लिखा कि यह उन लोगों के प्रति सहानुभूति की कमी दिखाता है जो उनकी रक्षा करते हैं.. बता दें कि देशगुजरात की रिपोर्ट में बीजेपी ने कहा कि कमांडो को तुरंत मेडिकल अटेंशन मिला.. भाषण के अंत में नड्डा ने खुद पूछा… जेड-24 कलाक ने गुजराती में खबर चलाई.. सतत खड़े रहने से यह हुआ, लेकिन तुरंत ले जाया गया..

आपको बता दें कि वायरल क्लिप 10-15 सेकंड की है.. जो सिर्फ गिरने को दिखाती है.. लेकिन फुल वीडियो में 27 सेकंड बाद नड्डा रुकते हैं.. ट्रांसक्रिप्ट क्या हुआ? गिर गया कोई? डॉक्टर बुलाओ.. यह स्पष्ट है.. रिपोर्ट्स कहती हैं कि थकान या लंबे समय तक खड़े रहना बेहोशी का कारण हो सकता है.. कमांडो पूरी तरह ठीक है, जैसा सीआईएसएफ ने कन्फर्म किया.. सिक्योरिटी प्रोटोकॉल में बड़े आयोजनों में ऐसी घटनाओं के लिए ट्रेंड टीम होती है.. यहां 20 सेकंड में एम्बुलेंस पहुंची… घटना के ठीक बाद विपक्ष ने क्लिप शेयर की.. जबकि बीजेपी ने फुल वीडियो पोस्ट किया.. एक्स पर 20 से ज्यादा पोस्ट्स चेक करने पर 70% विपक्षी हैं..

 

Related Articles

Back to top button