हरिद्वार पहुंचे सनी देओल, धर्मेंद्र की अस्थियां विसर्जित करते समय पैपाराजी पर भड़क गए

धर्मेंद्र की अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे सनी देओल वहां पैपाराजी पर भड़क उठे. उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: धर्मेंद्र की अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे सनी देओल वहां पैपाराजी पर भड़क उठे. उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सनी पैपाराजी पर अपना गुस्सा जाहिर करते दिख रहे हैं. कहा जा रहा है कि छिपकर फोटो लेने से वो नाराज़ हुए.

देओल परिवार ने बुधवार को हरिद्वार में दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां गंगा में विसर्जित की. 24 नवंबर को दुनिया को अलविदा कहने वाले धर्मेंद्र की अस्थि विसर्जन के लिए बीते रोज़ ही सनी देओल, बॉबी देओल, करण देओल, राजवीर देओल समेत परिवार के कई लोग हरिद्वार पहुंच गए थे. पर वहां से अब एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में सनी देओल किसी पैपाराजी पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वायरल वीडियो में सफेद रंग की शर्ट और ग्रे रंग की पैंट में सनी देओल दिखाई दे रहे हैं. वहां एक पैपाराजी खड़ा दिखाई दे रहा है. सनी देओल गुस्से में उसके पास आकर कहते हैं, “पैसा चाहिए? कितना पैसा चाहिए तेरे को? इस दौरान सनी देओल पैपाराजी का कैमरा भी पकड़ते हैं और उसे दिखाते हुए सवाल करते हैं. इसके बाद वीडियो के अंत में वो हाथ जोड़ते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.

दावा किया जा रहा है कि सनी देओल का ये वीडियो हरिद्वार का है. सनी देओल छुपकर वीडियो बनाने की कोशिश करने से भड़क गए और प्राइवेसी में दखल देने से नाराज नज़र आए. इस पूरी घटना का वीडियो भी किसी और ने बना लिया और अब ये 12 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

पहले भी भड़क चुके हैं सनी
ये पहला मौका नहीं है, जब सनी देओल पैपाराजी पर भड़के हैं. इससे पहले जब धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कर के घर लाया गया था तो उसके अगले दिन सुबह में सनी देओल पैपाराजी पर भड़क गए थे. दरअसल उस वक्त सनी देओल के घर का एक वीडियो वायरल हो गया था, जिससे सनी देओल खासे नाराज़ हो गए थे.

धर्मेंद्र का गुज़रना
पिछले महीने धर्मेंद्र की हालत बिड़ने पर देओल परिवार ने उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया था. वहां 89 साल के धर्मेंद्र का कई दिनों तक इलाज चला था. इस बीच उनके निधन की भी अफवाह उड़ गई थी. बाद में परिवार ने घर पर ही धर्मेद्र का इलाज करने का फैसला किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक घर पर ही आईसीयू जैसा सेटअप तैयार किया गया था. मगर कुछ दिनों बाद ही धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया. 24 नवंबर को ही परिवार ने धर्मेद्र का मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया था.

Related Articles

Back to top button