भाजपा नकारा राजनीति करती है: दीपेंद्र हुड्डा

- कांग्रेस नेता बोले- काम में नहीं सिर्फ नाम बदलने में विश्वास रखती है
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। मनरेगा योजना का नाम बदलने पर कहा कि यह भाजपा की नकारा राजनीति को दर्शाता है। इससे स्पष्ट है कि भाजपा काम में नहीं बल्कि नाम बदलने में विश्वास रखती है। ये सरकार सिर्फ योजनाओं के नाम बदलकर श्रेय लेना चाहती है, क्योंकि काम करना इनके बस की बात नहीं है। सांसद दीपेंद्र संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान प्रेसवार्ता कर रहे थे। दीपेंद्र ने कहा कि काम किसी का, नाम किसी का भाजपा की नीति बन गई है।
भाजपा के भीतर झूठा श्रेय लेने की ऐसी तलब है कि ये कल को ताजमहल को बनवाने का भी दावा कर सकती है। इस मौके पर कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी ने कहा कि मनरेगा के तहत, 100 दिनों की रोजगार गारंटी की योजना थी। लेकिन जब उन्होंने हरियाणा के बारे में सवाल पूछा तो बताया गया कि इसके तहत आठ लाख से अधिक लोग पंजीकृत हैं और 100 दिनों का रोजगार केवल 2100 लोगों को मिला है। आठ लाख से अधिक मजदूरों में से केवल 2100 लोगों को 100 दिनों का काम मिलना बताता है कि भाजपा इस योजना को खत्म करने की कगार पर पहुंच गई है।



