शेफाली वर्मा बनीं नवंबर की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी

- सम्मान मिलने के बाद शेफाली ने कहा- यह अवार्ड पूरी टीम का है
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दुबई। क्रिकेट में कुछ पारियां ऐसी होती हैं, जो सिर्फ स्कोरकार्ड तक सीमित नहीं रहतीं, बल्कि इतिहास बन जाती हैं। शेफाली वर्मा की वल्र्ड कप फाइनल पारी भी कुछ ऐसी ही रही। आईसीसी महिला क्रिकेट वल्र्ड कप 2025 के खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा को नवंबर 2025 के लिए आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। खिताबी मुकाबले में शेफाली ने पारी की शुरुआत करते हुए 87 रनों की शानदार पारी खेली।
यह न सिर्फ उनका वनडे करियर का सर्वोच्च स्कोर रहा, बल्कि तीन साल से ज्यादा समय बाद आया पहला अर्धशतक भी था। शेफाली ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की, जिसने भारत को मजबूत नींव दी। शेफाली ने गेंदबाजी से भी अपनी उपयोगिता साबित की। उन्होंने 7 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट झटके और दक्षिण अफ्रीका की मजबूत बल्लेबाजी को झकझोर दिया। आईसीसी से सम्मान मिलने के बाद शेफाली ने कहा, मेरा पहला महिला वल्र्ड कप जैसा मैंने सोचा था वैसा नहीं रहा, लेकिन इसका अंत मेरी उम्मीदों से कहीं ज्यादा खूबसूरत रहा। मैं आभारी हूं कि फाइनल में टीम के लिए योगदान दे सकी और घरेलू दर्शकों के सामने इतिहास का हिस्सा बनी। उन्होंने आगे कहा, इस अवार्ड को मैं अपनी टीम, कोच, परिवार और हर उस व्यक्ति को समर्पित करती हूं, जिसने मेरे सफर में मेरा साथ दिया। हम जीतते और हारते एक टीम की तरह हैं, यह अवार्ड भी पूरी टीम का है।
टी20 सीरीज से अक्षर बाहर, शाहबाज शामिल
लखनऊ। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी पांच टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल तबीयत खराब होने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वह लखनऊ में टीम के साथ हैं और मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। अक्षर की जगह चयन समिति ने शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया है। 31 वर्षीय ऑलराउंडर ने भारत के लिए 2022 में डेब्यू किया था। उसके बाद से वह टीम का हिस्सा नहीं थे। अब उनकी वापसी हुई है। अब तक खेले दो टी20 मैचों में शाहबाज ने दो विकेट अपने नाम किए हैं जबकि तीन वनडे मैचों में उनके नाम तीन विकेट दर्ज हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान टीम दो मुकाबले जीतकर 2-1 की बढ़त से आगे चल रही है। सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय टीम ने पहला और तीसरा मुकाबला जीता था जबकि दूसरे मैच में मेहमानों को जीत मिली। अब भारतीय टीम की नजर चौथे मुकाबले पर है। यह मैच 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत अगर यह मैच जीत लेता है तो 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर सीरीज अपने नाम करने में कामयाब होगा। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।



