नीतीश का हिजाब विवाद: महबूबा और बेटी ने जताई आपत्ति

महबूबा मुफ्ती और उनकी बेटी इल्तिजा ने इसकी निंदा की है. इसे मुस्लिम महिलाओं के प्रति अनुचित व्यवहार और सार्वजनिक अपमान बताया है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने के प्रयास ने विवाद खड़ा कर दिया है.

महबूबा मुफ्ती और उनकी बेटी इल्तिजा ने इसकी निंदा की है. इसे मुस्लिम महिलाओं के प्रति अनुचित व्यवहार और सार्वजनिक अपमान बताया है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते दिन आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांट रहे थे. इस दौरान उन्होंने मुस्लिम महिला डॉक्टर नुसरत परवीन के चेहरे से हिजाब हटाने की कोशिश की. इसे लेकर नीतीश कुमार पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुस्लिम महिलाओं के साथ बहुत ही गलत व्यवहार करते हैं. एक तरफ नीतीश कुमार डिग्री देते हैं और दूसरी तरफ उनका हिजाब भी हटवा देते हैं. ये सही नहीं है.

इस मामले को लेकर पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा, नीतीश जी को पर्सनली जानने और उनकी तारीफ करने के बाद उन्हें एक मुस्लिम महिला का नकाब हटाते देखकर मुझे झटका लगा. क्या इसे बुढ़ापे की वजह माना जाए या मुसलमानों को पब्लिक में बेइज्ज़त करने का नॉर्मल होना? यह बात और भी परेशान करने वाली है कि उनके आस-पास के लोग इस भयानक घटना को एक तरह के एंटरटेनमेंट की तरह देखते रहे. नीतीश साहब, शायद अब आपके लिए पद छोड़ने का समय आ गया है?

ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी बोला हमला

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. पार्टी की ओर से कहा गया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश का एक सम्मानित महिला आयुष डॉक्टर नुसरत परवीन के हिजाब को जबरन हटाना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं है. अगर उनमें नैतिकता बची है तो तत्काल माफी मांगें.

तो सुरक्षा की गारंटी कौन देगा?

पार्टी ने कहा, जब राज्य का मुख्यमंत्री ही इस तरह की हरकत कर सकता है तो मुस्लिम महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा? क्या महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये महीना डालकर उनके सम्मान का सौदा किया जा रहा है? महिलाओं की इज्जत और हिजाब की हिफाजत के लिए पार्टी पूरी मजबूती के साथ खड़ी है.

Related Articles

Back to top button