नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया–राहुल को बड़ी राहत, कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन
नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को अदालत से बड़ी राहत मिली है... कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस ने इसे...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दोस्तों नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी.. और राहुल गांधी को दिल्ली की एक विशेष अदालत से बड़ी राहत मिली है.. अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया.. बता दें कि यह फैसला 16 दिसंबर को आया.. जिसमें अदालत ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में कोई तय अपराध से जुड़ी वैध एफआईआर नहीं है.. वहीं इस फैसले के बाद कांग्रेस पार्टी ने इसे अपनी नैतिक.. और राजनीतिक जीत बताया है.. लेकिन पार्टी ने केंद्र सरकार और ईडी पर विपक्ष को दबाने का आरोप लगाते हुए देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी रखा.. 17 दिसंबर को संसद से लेकर सड़कों तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.. अहमदाबाद, लखनऊ, चंडीगढ़, रायपुर, रांची समेत कई शहरों में कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे.. अहमदाबाद में तो पुलिस ने करीब 100 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया..
आपको बता दें कि नेशनल हेराल्ड एक पुराना अखबार है.. जो स्वतंत्रता संग्राम के समय से जुड़ा हुआ है.. इसकी शुरुआत जवाहरलाल नेहरू ने की थी.. 2012 में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने इस अखबार की कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की है.. उनका दावा था कि कांग्रेस ने कंपनी को 90 करोड़ रुपये का कर्ज दिया.. और फिर उसे माफ करके संपत्ति हड़प ली.. ईडी ने इस पर जांच शुरू की.. और 2022 में सोनिया और राहुल गांधी से पूछताछ भी की.. लेकिन अब अदालत ने ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से मना कर दिया.. अदालत का कहना है कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए एक वैध एफआईआर जरूरी है.. जो यहां नहीं है.. विशेष जज डॉ. विशाल गोगने ने 117 पेज के आदेश में कहा कि ईडी की शिकायत एफआईआर पर आधारित नहीं है.. इसलिए इसे मान्य नहीं माना जा सकता..
कांग्रेस ने इस फैसले को सत्य की जीत बताया.. पार्टी का कहना है कि यह मामला पूरी तरह राजनीतिक बदले की कार्रवाई था.. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार विपक्ष को डराने के लिए ईडी.. और सीबीआई जैसी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है.. सोनिया गांधी ने भी बयान दिया कि सच्चाई हमेशा जीतती है.. पार्टी ने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.. और गृह मंत्री अमित शाह इस्तीफा दें.. क्योंकि वे संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं.. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह फैसला दिखाता है कि बीजेपी की साजिश नाकाम हो गई है..
बता दें फैसले के अगले दिन यानी 17 दिसंबर को कांग्रेस ने पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया.. संसद परिसर में कांग्रेस सांसदों ने बैनर और पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया.. वे ईडी का दुरुपयोग बंद करो.. और मोदी सरकार इस्तीफा दो के नारे लगा रहे थे.. सांसदों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है.. राहुल गांधी खुद संसद में इस मुद्दे को उठाया और कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला है..
देशभर में प्रदर्शन की बात करें तो लखनऊ में कांग्रेस का विरोध सबसे तेज था.. यहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय से निकले.. और बीजेपी कार्यालय की ओर मार्च करने लगे.. पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी और भारी फोर्स तैनात कर दिया.. कार्यकर्ता आगे बढ़ने की कोशिश करते रहे.. जिससे इलाके में तनाव हो गया.. अजय राय ने कहा कि ईडी बीजेपी की कठपुतली बन गई है.. प्रदर्शनकारियों ने सत्यमेव जयते के नारे लगाए.. और कहा कि कोर्ट का फैसला साबित करता है कि मामला फर्जी था..
चंडीगढ़ में भी कांग्रेस ने ईडी और मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला.. यहां चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एचएस लक्की के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ.. नेताओं ने कोर्ट के फैसले का हवाला दिया.. और कहा कि ईडी की याचिका इसलिए खारिज हुई.. क्योंकि कोई वैध एफआईआर नहीं थी.. और उन्होंने इसे नैतिक विजय बताया और कहा कि बीजेपी विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है.. कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लेकर नारे लगाए.. और कहा कि संस्थाओं का राजनीतिक इस्तेमाल बंद होना चाहिए..
गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस ने सत्यमेव जयते के नारे के साथ पदयात्रा निकाली.. इसकी अगुवाई गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने की.. पदयात्रा नेहरू ब्रिज से शुरू हुई.. लेकिन पुलिस ने इसे रोक दिया.. कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय तक पहुंचना चाहते थे.. लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी.. धक्का-मुक्की हुई और फिर कांग्रेस नेताओं ने सड़क पर धरना दिया.. पुलिस ने अमित चावड़ा समेत करीब 100 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.. चावड़ा ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश कर रही थी.. लेकिन अब उनके पास कोई जवाब नहीं है.. कांग्रेस नेता लालजी देसाई ने कहा कि सत्य उजागर हो चुका है.. और ईडी की सच्चाई सामने आ गई है.. अहमदाबाद में कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला और अन्य नेताओं ने भी धरना दिया..
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस ने बीजेपी मुख्यालय का घेराव करने की कोशिश की.. कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेताओं के पोस्टरों पर काली स्याही फेंकी.. और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है.. विधानसभा में भी कांग्रेस विधायकों ने सत्यमेव जयते लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया.. वे कह रहे थे कि कोर्ट ने सोनिया.. और राहुल को राहत दी है.. और ईडी की कार्रवाई राजनीतिक बदले की है.. रायपुर में प्रदर्शनकारियों ने मार्च किया.. और बीजेपी ऑफिस के बाहर नारे लगाए.. पुलिस ने उन्हें रोका.. लेकिन प्रदर्शन जारी रहा..
झारखंड के रांची में कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी मुख्यालय के बाहर उतरे.. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ.. कार्यकर्ताओं ने तख्तियां लेकर ईडी.. और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए.. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बीजेपी ने केंद्रीय एजेंसियों की हत्या कर दी है.. और उनका दुरुपयोग कर रही है.. और उन्होंने चेतावनी दी कि आंदोलन और तेज होगा.. और जरूरत पड़ी तो बीजेपी नेताओं के घरों का घेराव किया जाएगा.. रांची में प्रदर्शनकारियों ने मार्च निकाला और बीजेपी दफ्तर तक पहुंचे..
इनके अलावा अन्य राज्यों में भी प्रदर्शन हुए.. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने ईडी के दुरुपयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया.. प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामला मोदी-शाह की बदले की राजनीति है.. तेलंगाना में हैदराबाद में यूथ कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर मोदी सरकार की आलोचना की.. जम्मू-कश्मीर में जम्मू में कांग्रेस ने बीजेपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया.. ओडिशा में भुवनेश्वर में पीसीसी अध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व में विरोध हुआ.. पश्चिम बंगाल में कोलकाता में कांग्रेस ने मार्च निकाला.. राजस्थान में जयपुर में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदर्शन की अगुवाई की.. मणिपुर में इम्फाल में पीसीसी अध्यक्ष मेघाचंद्र.. और अन्य नेताओं ने विरोध जताया.. मुंबई में कांग्रेस ने ईडी ऑफिस के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया..
कांग्रेस का कहना है कि यह प्रदर्शन जारी रहेंगे.. पार्टी ने कहा कि कोर्ट का फैसला साबित करता है कि ईडी की कार्रवाई गलत थी.. कई नेताओं ने कहा कि बीजेपी डर गई है.. और विपक्ष को कमजोर करने की कोशिश कर रही है.. मध्य प्रदेश में भोपाल में कांग्रेस ने पानी की बौछारों का सामना करते हुए प्रदर्शन किया.. तेलंगाना कांग्रेस ने ईडी के दुरुपयोग के खिलाफ प्रदर्शन की घोषणा की.. हैदराबाद में सुरक्षा बढ़ा दी गई..



