मनरेगा को बदलना ‘ऐतिहासिक गलती’ : सचिन पायलट

- कांग्रेस नेता ने नई योजना बीवी रामजी का किया विरोध
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजग़ार अधिनियम का नाम बदलने का विरोध किया और कहा कि नया विकसित भारत – रोजग़ार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) बीवीरामजी ग्रामीण रोजग़ार योजना को खत्म कर देगा। पायलट का तर्क है कि नई योजना ग्रामीण रोजगार के अधिकार को कमजोर कर सकती है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार मनरेगा जैसे स्थापित ढांचे के बजाय नए प्रयोगों से गरीबों का हक कम कर रही है।
पायलट ने ‘मनरेगा’ को बदले जाने को ‘ऐतिहासिक गलती’ और ‘सबसे वंचित लोगों’ की आजीविका के अवसरों पर एक सुनियोजित हमला करार दिया। पायलट ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी को झूठा फंसाकर लगातार ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ लेने का भी आरोप लगाया। पायलट ने कहा, भारत सरकार ने एक ऐतिहासिक गलती की है। आजादी के बाद इतिहास में पहली बार राष्ट्रपिता के नाम पर शुरू की गई किसी योजना या कार्यक्रम का नाम बदला गया है।



