विजय हजारे ट्रॉफी में खेल सकते हैं सूर्या और शिवम

  • मुंबई की टीम में रोहित की भी वापसी की उम्मीद

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे के विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रूप चरण में मुंबई की ओर से खेलने की संभावना है। दोनों खिलाड़ी मुंबई के आखिरी दो ग्रूप मैचों में हिस्सा ले सकते हैं। सूत्रों के हवाले से बताया कि सूर्यकुमार और शिवम हिमाचल प्रदेश और पंजाब के खिलाफ क्रमश: छह और आठ जनवरी को जयपुर में होने वाले मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। दोनों खिलाडिय़ों ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में भारत की ओर से खेला था, जिसे भारत ने 3-1 से अपने नाम किया।
मुंबई की टीम ग्रूप सी में शामिल है, जहां उसके साथ पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गोवा की टीमें हैं। इसके अलावा, भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के भी टूर्नामेंट के कुछ मैचों में खेलने की संभावना है। जायसवाल हाल ही में राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में खेले थे, जहां उन्होंने 67 और 156 रनों की शानदार पारियां खेली थीं। फिलहाल वह गैस्ट्राइटिस से उबर रहे हैं। वहीं, अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलने वाले रोहित शर्मा के भी विजय हजारे ट्रॉफी में उतरने की उम्मीद है। वह मुंबई के पहले दो मैच सिक्किम और उत्तराखंड के खिलाफ 24 और 26 दिसंबर को खेल सकते हैं।

महिला क्रिकेट को बड़ी सौगात, घरेलू खिलाडिय़ों और अधिकारियों की फीस में बढ़ोतरी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घरेलू महिला क्रिकेटरों और मैच अधिकारियों की मैच फीस में बड़ी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। यह फैसला भारत की ऐतिहासिक पहली महिला वनडे विश्व कप जीत के बाद लिया गया है, जिसका उद्देश्य घरेलू क्रिकेट में अधिक समान और न्यायसंगत वेतन संरचना तैयार करना है। इस प्रस्ताव को बोर्ड की एपेक्स काउंसिल ने मंजूरी दी। नई वेतन संरचना के तहत सीनियर महिला घरेलू क्रिकेटरों को अब प्रति दिन 50,000 रुपये मिलेंगे, जो पहले 20,000 रुपये थे। रिजर्व खिलाडिय़ों को अब 25,000 रुपये प्रति दिन (पहले 10,000 रुपये) मिलेंगे। बीसीसीआई अधिकारियों के अनुसार, कोई शीर्ष घरेलू महिला क्रिकेटर अगर पूरे सीजन में सभी प्रारूपों में खेलती हैं, तो वह 12 से 14 लाख रुपये तक की कमाई कर सकती है। अंडर-23 और अंडर-19 वर्ग की महिला खिलाडिय़ों की फीस भी बढ़ाई गई है। इस फैसले से अंपायर और मैच रेफरी जैसे मैच अधिकारियों को भी बड़ा लाभ मिलेगा। इसके चलते रणजी ट्रॉफी के लीग मैचों में अंपायरों की कमाई अब लगभग 1.60 लाख रुपये प्रति मैच हो जाएगी, जबकि नॉकआउट मुकाबलों में उन्हें 2.5 से 3 लाख रुपये तक मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button