पंजाब में सीएम चन्नी के करीबियों के घर ईडी की रेड, अवैध खनन का मामला
ED raid at the house of close friends of CM Channi in Punjab, illegal mining case
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मंगलवार सुबह पंजाब और हरियाणा में लगभग दस जगहों पर बड़ी छापेमारी की है। अवैध खनन मामले में ईडी की टीम ने यह कार्रवाई की है। सूत्रों के अनुसार लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर में सीएम चरणजीत चन्नी के भतीजे के ठिकानों पर भी दबिश दी गई है। इसके अलावा मोहाली में सेक्टर 70 में छापेमारी जारी है।
Enforcement Directorate conducting raids in Punjab in illegal sand mining case. ED searches premises linked to sand mafia Bhupinder Singh Honey, Officials said
— ANI (@ANI) January 18, 2022
सेक्टर 70 में जिस सोसाइटी का नाम बताया जा रहा है। उसकी सिक्योरिटी काफी टाइट रहती है वह आम आदमी प्रवेश नहीं कर सकता है। यहां पर पंजाब के कई नामी सिंगर और कलाकार भी रहते हैं। सूत्रों के मुताबिक मोहाली में अवैध खनन माफिया भूपिंदर हनी के यहां छापेमारी हुई है। हनी सीएम चन्नी का रिश्तेदार बताया जा रहा है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नही हुई है।