बनिहाल में सड़क हादसा: CBI प्रॉसिक्यूटर शेख आदिल नबी की मौत

जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में एक दर्दनाक सड़क हादसे में CBI पब्लिक प्रॉसिक्यूटर शेख आदिल नबी की मौत हो गई।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में एक दर्दनाक सड़क हादसे में CBI पब्लिक प्रॉसिक्यूटर शेख आदिल नबी की मौत हो गई। तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

यह हादसा रामबन जिले के बनिहाल रेलवे स्टेशन के पास हुआ। पुलिस ने मामले में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शेख आदिल नबी हाल ही में UPSC परीक्षा पास करके चंडीगढ़ में CBI में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के पद पर तैनात हुए थे। उनके आकस्मिक निधन से कानून और न्याय क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेख आदिल 35 साल के थे. एडवोकेट शेख आदिल नबी बनिहाल से कश्मीर की ओर ऑल्टो कार चला रहे थे, तभी एक रेलवे क्रॉसिंग के पास उनकी कार को एक स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. शेख आदिल ने हाल ही में UPSC परीक्षा पास की थी और चंडीगढ़ में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (CBI) में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के तौर पर काम शुरू किया था. उनकी अचानक मौत से परिवार के लोगों के बीच गहरा शोक है.

गंभीर चोट की वजह से शेख आदिल की हुई मौत
आदिल की कार जब गाड़ी बनिहाल के रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची, तो उसे एक स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. इस टक्कर में शेख आदिल गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल (SDH) बनिहाल ले जाया गया. यहां उन्हें फर्स्ट एड दिया गया.

बाद में उन्हें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) अनंतनाग रेफर कर दिया गया और उसके बाद बेहतर इलाज के लिएSKIMS सौरा शिफ्ट कर दिया गया, मगर गंभीर चोट की वजह से आदिल की मौत हो गई. शेख आदिल नबी की असमय मौत से उनके अपनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शेख आदिल बिजबेहरा के रहने वाले थे. उनके पिता का नाम गुलाम नबी शेख है.

Related Articles

Back to top button